हरिओम टावर रेसीडेंसी अपार्टमेंट रांची: 2 साल में पड़ने लगी दिवारों में दरारें, पार्किंग का भी नहीं हुआ बंटवारा
बिल्डर द्वारा पार्किंग का भी उचित ढंग से बंटवारा नहीं किया गया है. किसी फ्लैटधारक को एक से अधिक पार्किंग तो किसी को ड्राइव वे में पार्किंग का अलॉटमेंट कर दिया गया है
काजू बागान हेहल में चमकता-दमकता हरिओम टावर रेसीडेंसी अपार्टमेंट बना हुआ है. इस अपार्टमेंट में कुल 45 फ्लैट हैं. दो साल पहले ही यहां लोगों ने शिफ्ट किया है. लेकिन दो साल में ही इसकी दीवारों में दरारें आनी शुरू हो गयी है. प्लस्टर उखड़ रहा है. ऐसे में यहां रहने वाले लोगों के होश उड़े हुए हैं. लोगों का कहना है कि जीवन की गाढ़ी पूंजी लगाकर हमने यहां फ्लैट खरीदा है. लेकिन अब यहां फ्लैट खरीदकर हमलोगों को लग रहा है कि हम यहां आकर फंस गये हैं.
पार्किंग का उचित ढंग से नहीं हुआ बंटवारा : बिल्डर द्वारा पार्किंग का भी उचित ढंग से बंटवारा नहीं किया गया है. किसी फ्लैटधारक को एक से अधिक पार्किंग तो किसी को ड्राइव वे में पार्किंग का अलॉटमेंट कर दिया गया है. इससे यहां वाहन खड़ा करने वालों के बीच हर दिन किचकिच हो रहा है.
दो गार्डरूम बनाया, एक की चाबी अपने पास रखी : बिल्डर ने अपार्टमेंट की छत पर भी अवैध रूप से एक फ्लैट बना दिया है. इसके अलावा नीचे में दो गार्डरूम बनाया गया है. लेकिन एक गार्डरूम की चाबी बिल्डर ने अपने पास रखी है.
चार लिफ्ट लगाने का किया था वादा :
बिल्डर ने यहां फ्लैटधारकों से चार लिफ्ट लगाने का वादा किया था. लेकिन लोगों के शिफ्टिंग के तीन साल गुजर जाने के बाद भी अब तक मात्र तीन ही लिफ्ट लगाया गया है. इससे लोगों को ऊपर से नीचे आने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. फ्लैटधारकों की संख्या ज्यादा होने की वजह से उन्हें लिफ्ट में चढ़ने के लिए इंतजार करना पड़ता है.
डीप बोरिंग की जगह कराया चार इंच का बोरिंग :
अपार्टमेंट के लोगों को भविष्य में जलसंकट का सामना न करना पड़े, इसके लिए बिल्डर ने डीप बोरिंग कराने का वादा किया था. लेकिन इसकी जगह पर मात्र चार इंच का बोरिंग करा कर छोड़ दिया. नतीजा अपार्टमेंट के लोगों ने आपसी चंदा कर अपार्टमेंट में डीप बोरिंग कराया.
बिल्डर ने नहीं उठाया फोन
इस संबंध में प्रभात खबर संवाददाता द्वारा बिल्डर उदय शंकर के मोबाइल नंबर 9199989888 नंबर पर संपर्क किया गया. फोन रिंग हुआ. लेकिन बिल्डर ने फोन नहीं उठाया.
आपके साथ हुआ है धोखा, तो प्रभात खबर को दें सूचना
बिल्डरों की वादाखिलाफी के खिलाफ फ्लैटधारक प्रभात खबर को सूचना दे सकते हैं. प्रभात खबर उनकी समस्याओं को प्रमुखता से प्रकाशित करेगा. सूचनाएं ह्वाट्सऐप नंबर 9431188711 या 9334248126 पर दे सकते हैं. सूचना देनेवालों का नाम गुप्त रखा जायेगा.