लाइव अपडेट
रांची रेल मंडल ने सात ट्रेनों का परिचालन किया रद्द, छात्र आंदोलन बनी वजह
केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना से नाराज विभिन्न छात्र संगठनों ने आज भारत बंद की घोषणा की है. इसी बंदी को देखते हुए रांची रेल मंडल ने सात ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया है. आज हटिया स्टेशन से हटिया-पुर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस और रांची स्टेशन ने रांची-पटना शताब्दी एक्सप्रेस नहीं खुलेगी.
अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद, परीक्षाएं रद्द, पुलिस एक्टिव
केंद्र की अग्निपथ योजना के विरोध में आज विभिन्न छात्र संगठनों ने भारत बंद बुलाया है. इनको राजनीतिक दलों ने भी समर्थन देने की घोषणा की है. इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अलर्ट किया है. झारखंड में बंद के दौरान सभी तरह के एहतियाती कदम उठाने का निर्देश दिया. डीजीपी ने भी सभी जिलों को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है. उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बलों की तैनाती के साथ ही जुलूस और प्रदर्शन में शामिल लोगों की वीडियोग्राफी कराने का निर्देश दिया है.