Chess: झारखंड स्टेट रैपिड शतरंज प्रतियोगिता की शुरुआत

सरला बिरला यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को चौथा झारखंड स्टेट रैपिड शतरंज प्रतियोगिता की शुरुआत मुख्य अतिथि विवि के निदेशक जनरल डॉ गोपाल पाठक व कुलपति एसबी डांडिल ने किया

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 9:43 PM

रांची. सरला बिरला यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को चौथा झारखंड स्टेट रैपिड शतरंज प्रतियोगिता की शुरुआत मुख्य अतिथि विवि के निदेशक जनरल डॉ गोपाल पाठक व कुलपति एसबी डांडिल ने किया. यह टूर्नामेंट आठ चक्रों में खेला जायेगा. इसके बाद आठ चक्रों का ब्लिट्स टूर्नामेंट खेला जायेगा जो चार व पांच जनवरी तक चलेगा. इस टूर्नामेंट में झारखंड के 17 जिलों के 231 खिलाड़ी भाग ले रह हैं. मौके पर झारखंड चेस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विजय कुमार सिंह, रांची जिला शतरंज संघ के सचिव नवजोत अलंग, कोषाध्यक्ष सतीश कुमार, संयुक्त सचिव एवं टूर्नामेंट के मुख्य निर्णायक दीपक कमार, टाटा स्टील के खेल प्रमुख विभूति सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version