Ranchi News :हरमू सबस्टेशन की क्षमता बढ़ी, लोडशेडिंग की समस्या होगी खत्म

सबस्टेशन में लगा 10 एमवीए का नया ट्रांसफॉर्मर, घटेगा लोड

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 11:42 PM
an image

रांची. राजधानी के 33/11 केवीए हरमू सबस्टेशन की क्षमता बढ़ायी गयी है. इसे अब 45 एमवीए से बढ़ाकर 50 एमवीए कर दिया गया है. सबस्टेशन में 10 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है. भीषण ठंड और अत्यधिक गर्मी की स्थिति में यहां से जुड़े छह फीडर से लोगों को बिजली की सही आपूर्ति मिलेगी. पहले से ओवरलोडेड फीडर्स पर दबाव कम करने के लिए नया 10 एमवीए का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाया गया है.

दिनभर चला उपकरणों को लगाने का काम

शनिवार को तकनीकी उपकरणों को लगाने का काम दिन भर चला. इस दौरान रोटेशन कर इलाके को बारी-बारी से बिजली दी गयी. देर शाम कार्य पूरा कर लाइन पूरी तरह से चार्ज कर दिया गया. अब सबस्टेशन से जुड़े पावर सप्लाई पर इसका सकारात्मक असर पड़ेगा. खासकर लोड ट्रांसर्फर के बाद हरमू से लेकर किशोरगंज, बड़ा तालाब से लेकर मेन रोड से सटे हिंदपीढ़ी तक की बिजली आपूर्ति में पर्याप्त सुधार देखने को मिलेगा.

सबस्टेशन के अंदर छह फीडर की आपूर्ति में सुधार

सबस्टेशन के अंदर 11 केवीए के सभी छह फीडर के अंदर इलाकों के लिए अब अलग सप्लाई लाइन की व्यवस्था होगी. सबस्टेशन के 11 केवी ओल्ड हरमू, न्यू हरमू, किशोरगंज, टेलीफोन एक्सचेंज, विद्यानगर और हिंदपीढ़ी फीडर से जुड़े इलाकों के लिए अलग – अलग ट्रांसफार्मर हो गये हैं. यहां बिजली के लोड का विभाजन आसानी से हो जाएगा. इससे यहां के लाखों की आबादी को राहत मिलेगी.

ब्रेक डाउन और पावर कट से मिलेगा छुटकारा

लोड ट्रांसफर होने का असर हरमू – 33 केवी पावर सबस्टेशन से जुड़े हिंदपीढ़ी, ओल्ड हरमू, न्यू हरमू, किशोरगंज, टेलीफोन एक्सचेंज और विद्यानगर फीडर से जुड़े इलाकों तक के क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों पर पड़ेगा. यहां रह रहे लोगों को ब्रेकडाउन और पावर कट में रहने की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा. आपात स्थिति में अगर एक एरिया प्रभावित हो तो दूसरे पर इसका प्रभाव न के बराबर पड़ेगा.

ट्रिपिंग से बिजली आपूर्ति ठप नहीं होगी

पहले से अतिरिक्त दबाव झेल रहे ओवरलोडेड ट्रांसफार्मर का लोड कम होगा. लोड बंटने से लो और हाइ वोल्टेज की समस्या दूर होगी. ट्रिपिंग के चलते बार-बार बिजली सप्लाई ठप नहीं होगी. वोल्टेज की समस्या के चलते एसी और उच्च क्षमता वाले बिजली के उपकरण बंद नहीं होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version