हड़बोड़ी बूढ़ा जतरा को लेकर निकाली शोभायात्रा

पहान ने मंदिर के गुंबद पर नृत्य कर परंपरा का किया निर्वह्न

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 8:50 PM

बेड़ो. प्रखंड मुख्यालय स्थित महादानी मंदिर में रविवार की देर रात ऐतिहासिक अनोखी हड़बोड़ी बूढ़ा जतरा का आयोजन किया गया. आदिवासी पारंपरिक रीति-रिवाज के अनुसार पहान की अगुवाई में कुंड़ी जल अर्पित कर अपने पूर्वजों को याद किया गया. लोगों ने अखड़ा में दीप जलाकर कंडसा, झंडा, नगाड़ा व ढाक के साथ सामूहिक नृत्य करते हुए महादानी मंदिर तक शोभायात्रा निकाली. पहान रवि ने महादानी मंदिर में महादानी बाबा की पूजा-अर्चना कर मंदिर के गुंबद पर चढ़कर आम डाली लेकर नृत्य किया. आस्था है कि अपने खेतों में लगी धान की फसल काटने के बाद पीठा बना कर महादानी मंदिर में शिवलिंग पर चढ़ाते हैं. इससे महादानी बाबा प्रसन्न होकर सबके घरों में धन संपदा से परिपूर्ण रखते हैं. मंदिर परिसर में बेड़ो, तेतर टोली, टिकरा टोली, गायत्री नगर, अंबा टोली, करंजटोली, जामटोली, बैरटोली व बारीडीह गांव के लोगों ने कलश व अपने-अपने खोड़हा दल के साथ पहुंचे. पूजा-अर्चना गोयंदा पहान, पुजार पंचम तिर्की, जूबी पहान, महतो राकेश भगत, सुखदेव उरांव, मोदो उरांव, 12 पाड़हा राजा विशाल उरांव सहित कई लोगों ने योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version