Loading election data...

Hatia Vidhan Sabha Result 2024: बीजेपी के नवीन जायसवाल आगे, कांग्रेस के अजय नाथ शाहदेव रहे पीछे

Hatia Vidhan Sabha Result 2024: हटिया विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के नवीन जायसवाल और कांग्रेस प्रत्याशी अजय नाथ शाहदेव के बीच क्लोज फाइट है.

By Guru Swarup Mishra | November 23, 2024 1:26 PM
an image

Hatia Vidhan Sabha Result 2024: हटिया विधानसभा सीट पर बीजेपी के नवीन जायसवाल और कांग्रेस के अजय नाथ शाहदेव के बीच क्लोज फाइट है. जेएलकेएम ने इस सीट पर अयूब अली को उतारा है. हटिया विधानसभा सीट झारखंड के रांची जिले में है. इस विधानसभा क्षेत्र में 5 लाख 16 हजार 676 मतदाता हैं. इनमें 2 लाख 59 हजार 116 पुरुष, 2 लाख 57 हजार 537 महिला और 23 थर्ड जेंडर वोटर हैं.

चार चुनावों में दो बार जीती कांग्रेस, बीजेपी-झाविमो भी जीते


झारखंड में अब तक हुए चार विधानसभा चुनावों में दो बार कांग्रेस, एक बार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और एक बार झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) को इस सीट पर जीत मिल चुकी है. नवीन जायसवाल इस सीट से सबसे अधिक बार चुनाव जीतने वाले विधायक हैं. वह एक बार बीजेपी के टिकट पर और एक बार जेवीएम के टिकट पर चुनाव जीत चुके हैं.

2019 में बीजेपी को पहली बार मिली जीत


2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में पहली बार बीजेपी ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी. बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे नवीन जायसवाल को कुल 1 लाख 15 हजार 431 वोट मिले थे. कांग्रेस उम्मीदवार अजय नाथ शाहदेव इस चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे थे. उनको 99,167 वोट मिले थे. सीपीआईएम के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले सुभाष मुंडा तीसरे नंबर पर रहे थे. उनको कुल 14,215 वोट मिले थे.

2014 में जेवीएम को मिली थी जीत, हार गयी थी बीजेपी


2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में हटिया विधानसभा सीट पर 31 प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया था. 26 पुरुष और 5 महिलाओं ने नामांकन दाखिल किया था. जेवीएम के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले नवीन जायसवाल इस चुनाव में पहले नंबर पर रहे थे. उनको कुल 88,228 वोट मिले थे. बीजेपी की उम्मीदवार सीमा शर्मा दूसरे स्थान पर रही थीं. उनको कुल 80,210 मतदाताओं ने वोट किया था. झामुमो के टिकट पर चुनाव लड़ रहे डॉ जावेद अहमद 22,561 वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहे थे.

2009 में लगातार दूसरी बार हटिया में कांग्रेस की जीत


2009 के झारखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने लगातार दूसरी बार हटिया विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की. इस चुनाव में कुल 25 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. इनमें 2 महिला उम्मीदवार थीं. सबसे अधिक 39,921 वोट पाकर कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल नाथ शाहदेव विधायक चुने गए थे. बीजेपी की ओर से मैदान में उतरे रामलाल जी सारडा को 39,869 वोट मिले थे. आजसू के टिकट पर मैदान में उतरे नवीन जायसवाल को 22,847 वोट मिले थे.

2005 में कांग्रेस के गोपाल नाथ शाहदेव बने विधायक


2005 के झारखंड विधानसभा चुनाव में हटिया विधानसभा सीट पर 45 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. इनमें 42 पुरुष और 3 महिलाएं थीं. कांग्रेस के गोपाल नाथ शाहदेव 46,104 वोट पाकर विधायक निर्वाचित हुए थे. बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले कृष्ण कुमार पोद्दार दूसरे नंबर पर रहे. उनको कुल 40,897 वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उम्मीदवार अभय कुमार सिंह थे. उनको 12,481 वोट मिले थे.

Exit mobile version