Chhath Special Train: हटिया-दरभंगा छठ स्पेशल ट्रेन फुल, पटना जाने वाली ट्रेन में नो रूम

Chhath Special Train: पटना ही नहीं, समस्तीपुर, दरभंगा, और मधुबनी जाने वाली ट्रेन भी छठ महापर्व से पहले ही फुल हो गयी है. 18105 राउरकेला जयनगर (ROU JYG EXP (18105) में 27 अक्टूबर को 305 वेटिंग लिस्ट चल रहा है, जबकि 29 अक्टूबर को वेटिंग लिस्ट की संख्या 62 है.

By Mithilesh Jha | October 25, 2022 2:20 PM
an image

हटिया से दरभंगा और दरभंगा से हटिया के लिए छठ स्पेशल ट्रेन (Chhath Special Train) चलायी जा रही है, उसमें भी टिकटों की बुकिंग फुल हो चुकी है. दरभंगा जाने वाली ट्रेन में वेटिंग लिस्ट 37 हो गया है, तो दरभंगा से आने वाली ट्रेन में यह 379 पहुंच गया है. पटना जाने वाली एक ट्रेन में तो नो रूम हो गया है. रांची या हटिया से पटना जाने वाली किसी भी ट्रेन में 27 से 29 अक्टूबर के बीच टिकट उपलब्ध नहीं है. हटिया से पूर्णिया कोर्ट तक जाने वाली 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस HTE PRNC EXP (18626) ट्रेन के स्लीपर क्लास में टिकट उपलब्ध नहीं है. झारखंड की राजधानी रांची के हटिया से बिहार की राजधानी पटना जाने वाली सभी ट्रेनों में टिकट फुल हैं. कई ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट चल रहा है.

हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस में वेटिंग 190

हटिया से इस्लामपुर के बीच चलने वाली 18624 हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस (HTE IPR EXP (18624) में वेटिंग लिस्ट (Waiting List) 190 तक पहुंच गयी है. 29 अक्टूबर तक के कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहे हैं. 18622 पाटलीपुत्र एक्सप्रेस (PATALIPUTRA EXP (18622) में भी वेटिंग लिस्ट 109 हो गया है. इस ट्रेन में शनिवार 29 अक्टूबर के लिए आरएसी टिकट (RAC Ticket) मिल रहा है. 12366 पटना जनशताब्दी (PNBE JANSHATBDI (12366) में भी वेटिंग लिस्ट लंबा हो रहा है. इस ट्रेन में 27 अक्टूबर के लिए वेटिंग लिस्ट 132 है, तो 28 अक्टूबर को 65.

Also Read: Train News: छठ से पहले ही पटना जाने वाली सभी ट्रेनें फुल, दीपावली से पहले इन ट्रेनों में टिकट कटना बंद
27 अक्टूबर को हटिया से दरभंगा के बीच चलेगी छठ स्पेशल ट्रेन

ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट और नो रूम की स्थिति को देखते हुए भारतीय रेलवे ने हटिया से दरभंगा के बीच छठ स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यह ट्रेन 27 अक्टूबर को हटिया से दरभंगा के लिए चलेगी. वहीं 28 अक्टूबर को ट्रेन दरभंगा से हटिया के लिए रवाना होगी. हटिया से दरभंगा जाने वाली ट्रेन को 08626 हटिया-दरभंगा-हटिया छठ स्पेशल ट्रेन नाम दिया गया है, तो दरभंगा से हटिया को जाने वाली ट्रेन को 08625 दरभंगा-हटिया छठ स्पेशल.

27 अक्टूबर की रात 11:45 बजे हटिया से जायेगी छठ स्पेशल ट्रेन

छठ स्पेशल यह ट्रेन हटिया से 27 अक्टूबर 2022 को रात के 11:45 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर में 2:30 बजे दरभंगा पहुंचेगी. अगले दिन 28 अक्टूबर 2022 को हटिया छठ स्पेशल ट्रेन दरभंगा से शाम 4:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन यानी 29 अक्टूबर 2022 को सुबह 8:30 बजे हटिया स्टेशन पहुंचेगी. इस ट्रेन का कई स्टेशनों पर ठहराव होगा, जिसमें जसीडीह, मधुपुर, चित्तरंजन और बराकर स्टेशन शामिल हैं.

Also Read: Train News: टाटानगर और पटना के बीच चलेगी तेजस एक्सप्रेस, 7 घंटे में होगा झारखंड से बिहार का सफर
दरभंगा-मधुबनी जाने वाली ट्रेनें भी फुल

पटना ही नहीं, समस्तीपुर, दरभंगा, और मधुबनी जाने वाली ट्रेन भी छठ महापर्व से पहले ही फुल हो गयी है. 18105 राउरकेला जयनगर (ROU JYG EXP (18105) में 27 अक्टूबर को 305 वेटिंग लिस्ट चल रहा है, जबकि 29 अक्टूबर को वेटिंग लिस्ट की संख्या 62 है. रांची के रास्ते दरभंगा तक चलने वाली 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस (SC DBG EXPRESS (17007) में भी टिकट उपलब्ध नहीं हैं. इस ट्रेन में 30 अक्टूबर तक टिकट उपलब्ध नहीं है.

Exit mobile version