Ranchi News: हटिया ग्रिड से बाधित होगी बिजली, 24 सितंबर को आधी रांची रहेगी अंधेरे में
Ranchi News: विद्युत उपकेंद्र से जुड़े इलाकों में भी बिजली की जबरदस्त किल्लत होगी. हालांकि, जेबीवीएनएल ने कहा है कि अगर मौसम ने साथ दिया, तो आपूर्ति पर आंशिक असर ही पड़ेगा. बिजली की किल्लत वाले कुछ इलाकों में रोटेशन के तहत बारी-बारी से कामचलाऊ बिजली उपलब्ध करायी जायेगी.
Ranchi News: हटिया-वन ग्रिड में दुर्गा पूजा (Durga Puja 2022) के पहले उपकरणों को बदलने और इसकी मरम्मत का काम होगा. शनिवार को मेगा पावर ब्लॉक (Mega Power Block) लिया जायेगा. बिजली बंद रहने के चलते उपभोक्ताओं को अपने जरूरी काम शनिवार से पहले ही निबटा लेने होंगे. इस दौरान ग्रिड के चार में से दो बड़े पावर ट्रांसफार्मर एक और दो से सप्लाई करीब दो घंटे (सुबह 11:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक) पूरी तरह से बंद रहेगी.
आपूर्ति लाइन में मरम्मती का होगा काम
पावर ब्लॉक के दौरान ग्रिड के 132/33 केवी आपूर्ति लाइन में मरम्मती का काम किया जाएगा. विद्युत उपकेंद्र से जुड़े इलाकों में भी बिजली की जबरदस्त किल्लत होगी. हालांकि, जेबीवीएनएल (Jharkhand Bijali Vitaran Nigam Limited) ने कहा है कि अगर मौसम ने साथ दिया, तो आपूर्ति पर आंशिक असर ही पड़ेगा. बिजली की किल्लत वाले कुछ इलाकों में रोटेशन के तहत बारी-बारी से कामचलाऊ बिजली उपलब्ध करायी जायेगी.
Also Read: Jharkhand News: 15 घंटे बिजली को तरसे रांची समेत आसपास के पांच लाख की आबादी, जानें कैसे
33 केवी पावर सब-स्टेशन के इन इलाकों में होगा संकट
हटिया ग्रिड से बिजली की सप्लाई बंद रहने का असर शहर के 33 केवी राजभवन, रातू, ब्रॉम्बे, टाटीसिल्वे, विधानसभा और बेड़ो पावर सब-स्टेशनों से जुड़े फीडरों पर पड़ेगा. इसके अलावा हरमू, कांके, धुर्वा, आरएनडी सेल, अरगोड़ा पीएसएस से भी आपूर्ति प्रभावित रहेगी.
50 से 60 मेगावाट बिजली की होगी कमी
ग्रिड से सप्लाइ बंद रहने के चलते राजधानी को होने वाली आपूर्ति में 50 से 60 मेगावाट बिजली की कमी होगी. आमतौर पर 50 एमवीए के चार बड़े साइज के ट्रांसफार्मरों से 120 से 125 मेगावाट बिजली शहर के अंदर ट्रांसमिट की जाती है. झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड के अनुसार, ट्रांसफार्मर नंबर 1 और 2 में मेंटेनेंस कार्य किया जाना है.
Also Read: रांची में हाई-वोल्टेज तार टूटा, दिन भर रही बिजली गुल, जानें, कब शुरू होगी इलेक्ट्रिक सप्लाई
रिपोर्ट- बिपिन सिंह