Loading election data...

हटिया कामगार यूनियन ने किया विरोध प्रदर्शन

ओके : हटिया कामगार यूनियन ने किया विरोध प्रदर्शनरांची. हटिया कामगार यूनियन (एटक) ने मंगलवार को केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर सरकार की नीतियों का विरोध किया. विरोध प्रदर्शन यूनियन कार्यालय में किया गया. यूनियन के अध्यक्ष लालदेव सिंह ने कहा कि आठ घंटे की जगह 12 घंटे काम लेने पर रोक लगाने, मजदूरों […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2020 12:13 AM

ओके : हटिया कामगार यूनियन ने किया विरोध प्रदर्शनरांची. हटिया कामगार यूनियन (एटक) ने मंगलवार को केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर सरकार की नीतियों का विरोध किया. विरोध प्रदर्शन यूनियन कार्यालय में किया गया. यूनियन के अध्यक्ष लालदेव सिंह ने कहा कि आठ घंटे की जगह 12 घंटे काम लेने पर रोक लगाने, मजदूरों को वेतन भुगतान करने, प्रवासी मजदूरों को तत्काल राहत देने, आयकर सीमा से बाहर रहनेवाले परिवारों को राहत देने के तहत तीन माह का वेतन खाता में देने की मांग की गयी. इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया. विरोध प्रदर्शन में पीएन प्रसाद, जीसी सुधांशु, एसवी स्वांसी, केपी साहू, अर्जुन रविदास, काशी पंडित, प्रदीप कुमार सिंह उपस्थित थे. .

हटिया मजदूर यूनियन ने भी किया प्रदर्शन

रांची : हटिया मजदूर यूनियन (सीटू) ने भी केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर यूनियन कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया. यूनियन के अध्यक्ष भवन सिंह ने कहा कि एचइसी समेत अन्य सभी तरह के मजदूरों को जो अल्प वेतन भोगी हैं उन्हें भुगतान नहीं किया जा रहा है. रेलवे के ठेका मजदूर, प्रोजेक्ट भवन तथा अन्य बिल्डिंग जो एचइसी परिसर में हैं, कहीं भी मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है. इसकी शिकायत उपायुक्त रांची व मुख्यमंत्री को ट्विटर तथा मेल से की गयी है. श्रम विभाग से भी शिकायत की गयी है.

Next Article

Exit mobile version