रांची/गढ़वा. गढ़वा-नगरऊंटारी मार्ग पर मेराल थाना क्षेत्र के लातदाग गांव के पास बुधवार तड़के करीब 3:30 बजे इनोवा कार व ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि कार में सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक शंभु कुमार राय (55 वर्ष) रांची के हटिया निवासी बताये गये हैं. वहीं घायलों में मृतक शंभु राय की पत्नी राधा देवी (55 वर्ष), उनकी पुत्री स्नेहा कुमारी (25 वर्ष), अरविंद कुमार (46 वर्ष, पिता उपेंद्र सिंह), आदित्य सिंह (13 वर्ष, पिता अरविंद कुमार), संदीप कुमार राय (36 वर्ष, पिता अवधेश सिंह). अखिलेश यादव (27 वर्ष, पिता प्रमोद यादव) सहित एक अन्य शामिल हैं. सभी घायलों को गढ़वा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया.
गढ़वा-नगरऊंटारी मार्ग पर हुई दुर्घटना
बताया गया कि उक्त सभी सात लोग इनोवा कार से गढ़वा-नगरऊंटारी के रास्ते इलाहाबाद महाकुंभ जा रहे थे. इसी क्रम में लातदाग गांव के पास कोयला लदे एक ट्रक ने साइड में आकर इनोवा में टक्कर मार दी. इससे शंभु राय की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. पुलिस ने आसपास के लोगों के सहयोग से घायलों को मेराल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. वहां से कुछ लोगों को गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीओ संजय कुमार, सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार, डॉ टी पीयूष व डॉ पीयूष प्रमोद सदर अस्पताल पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है