14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : एचइसी संघर्ष मोर्चा से अलग हुई हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन

प्रबंधन बार-बार कह रहा है कि कारखाना और कार्यालय खुलेगा, तभी हम किसी को भेजकर राउरकेला, एनटीपीसी, एलएंडटी, झारखंड सरकार, एनसीएल से राशि का जुगाड़ कर सकते हैं.

रांची : कर्मियों के आंदोलन को लेकर एचइसी संघर्ष मोर्चा में वैचारिक मतभेद सामने आने लगा है. हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन ने मोर्चा से अपने आप को अलग कर लिया है. रविवार को हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन (इंटक) के पदाधिकारियों की बैठक यूनियन कार्यालय में महामंत्री राणा संग्राम सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें एचइसी की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की गयी. राणा संग्राम सिंह ने कहा कि एचइसी और कर्मचारियों के भविष्य की रक्षा के लिए इंटक अब एचइसी श्रमिक संगठनों के मोर्चा में शामिल नहीं रहेगा और किसी भी गतिविधि में भाग नहीं लेगा. उन्होंने कहा कि मोर्चा में शामिल कुछ लोग आंदोलन को गलत दिशा में ले जा रहे हैं. 25 दिनों से हड़ताल चल रही है. एचइसी में कामकाज ठप पड़ा है. तीन बार प्रबंधन से वार्ता हुई है, लेकिन हर बार कोई न कोई अड़ंगा लगा कर आंदोलन जारी रखा जा रहा है.

यूनियन ने कर्मियों से हड़ताल समाप्त कर काम पर लौटने की अपील की

जबकि, प्रबंधन बार-बार कह रहा है कि कारखाना और कार्यालय खुलेगा, तभी हम किसी को भेजकर राउरकेला, एनटीपीसी, एलएंडटी, झारखंड सरकार, एनसीएल से राशि का जुगाड़ कर सकते हैं. श्री राणा ने कहा कि इंटक एचइसी को चलाने में विश्वास करता है. कामगारों के वेतन भुगतान, प्रोन्नति तथा सप्लाई कामगारों के सितंबर 2023 से फरवरी 2024 तक एक्सटेंशन और नये कार्यकाल के लिए ठेकेदार बहाली हेतु टेंडर निर्गत करने की प्रक्रिया शुरू होनी है. जो लोग एचइसी में हड़ताल को हाई जैक किये हैं, उनका इंटक विरोध करता है. उन्होंने कर्मियों से आह्वान किया है कि कंपनी चलेगी, तभी सभी मांगें पूरी होंगी. उन्होंने कहा कि कार्यालय खुलते ही ठेकेदार बहाली की संविदा जारी करायेंगे तथा पैसा मिलते ही इएसआइ का भुगतान करायेंगे. उन्होंने सभी कर्मियों से काम पर लौटने की अपील की. बैठक में लीलाधर सिंह, गिरीश चौहान, दिलीप कुमार सिंह, जगन्नाथ राम, दिलीप, नौशाद अंसारी, विजय सिंह, अवधेश सिंह, भोला साव, सीएस दास आदि उपस्थित थे.

12, 15 व 16 फरवरी को टाटा-हटिया एक्सप्रेस बदले रूट से चलेंगी

टाटानगर से हटिया तक चलने वाली 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 12, 15 व 16 फरवरी तीन दिनों तक बदले रूट से चलेगी. यह ट्रेन बदले रूट चांडिल-गुंडा, बिहार-मुरी मार्ग से चलेगी. जबकि 13 फरवरी को 08174/08652 टाटानगर-आसनसोल-बराभूम मेमू स्पेशल, 12 व 15 फरवरी को 18035/18036 खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस व 15 फरवरी को 03594/03593 आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल स्पेशल ट्रेन आद्रा स्टेशन में शॉट टर्मिनेट होकर चलेंगी. दपू रेलवे ने आद्रा रेल मंडल में विकास कार्य के मद्देनजर यह निर्णय लिया है.

दो जोड़ी मेमू ट्रेनें रहेंगी रद्द

08644/08643 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू 15 व 17 फरवरी को

08665/08666 भोजूडीह-चंद्रपुरा-भोजूडीह मेमू 16 फरवरी को

Also Read: JSSC CGL परीक्षा पेपर लीक केस: झारखंड विधानसभा के अवर सचिव मो शमीम व उनके दो पुत्र रांची से अरेस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें