24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, तपस्विनी एक्सप्रेस आज 4 बजे नहीं खुलेगी, जयनगर एक्सप्रेस समस्तीपुर तक ही जायेगी

मंगलवार को तपस्विनी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 200 मिनट यानी 3 घंटे 20 मिनट विलंब से हटिया स्टेशन (Hatia Station) से रवाना होगी. वहीं, राउरकेला से जयनगर के बीच चलने वाली ट्रेन जयनगर तक नहीं जायेगी. यह ट्रेन समस्तीपुर तक ही जायेगी. रेलवे की ओर से यह जानकारी दी गयी है.

Indian Railways|IRCTC News|यात्रीगण कृपया ध्यान दें. हटिया से पुरी के बीच चलने वाली तपस्विनी एक्सप्रेस (hatia puri tapaswini express) आज अपने निर्धारित समय शाम चार बजे नहीं खुलेगी. ट्रेन के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है. मंगलवार (23 अगस्त) को यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से 200 मिनट यानी 3 घंटे 20 मिनट विलंब से हटिया स्टेशन (Hatia Station) से रवाना होगी. वहीं, राउरकेला से जयनगर के बीच चलने वाली ट्रेन जयनगर तक नहीं जायेगी. यह ट्रेन समस्तीपुर तक ही जायेगी. रेलवे की ओर से यह जानकारी दी गयी है.

शाम 7:20 बजे हटिया से रवाना होगी तपस्विनी एक्सप्रेस

रांची रेल मंडल (Ranchi Rail Division) की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक, लिंक रेक के विलंब से चलने की वजह से रांची रेल मंडल से परिचालित ट्रेन संख्या 18451 हटिया – पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है. यह ट्रेन आज दिनांक 23 अगस्त 2022 को अपने निर्धारित समय 16:00 बजे के स्थान पर 200 मिनट विलंब से अर्थात 19:20 बजे हटिया स्टेशन से प्रस्थान करेगी.

Also Read: Indian Railways: हावड़ा स्टेशन को बनाया जायेगा वर्ल्ड क्लास, मिलेंगी ये अत्याधुनिक सुविधाएं

समस्तीपुर तक ही जायेगी राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस

रांची रेल मंडल ने बताया है कि पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के अंतर्गत किशनपुर – रामभद्रपुर – हायाघाट – थलवारा रेल खंड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से रांची रेल मंडल से होकर परिचालित राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस (18105 rourkela jaynagar express) ट्रेन और जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस (18106 jaynagar rourkela express) ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. इन ट्रेनों का आंशिक समापन किया गया है.

राउरकेला – जयनगर एक्सप्रेस का आंशिक समापन

रांची रेल मंडल ने बताया है कि ट्रेन संख्या 18105 राउरकेला – जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 23 अगस्त 2022 को जयनगर के स्थान पर समस्तीपुर तक ही जायेगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 18106 जयनगर – राउरकेला एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 24 अगस्त 2022 को जयनगर के स्थान पर समस्तीपुर से राउरकेला के लिए प्रस्थान करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें