Loading election data...

Smart City का मेन जंक्शन बनेगा हटिया स्टेशन, होगा कायाकल्प, HEC से मांगी गयी 4 एकड़ जमीन

हटिया स्टेशन जल्द ही नये रूप में नजर आयेगा. इसकी कवायद शुरू कर दी गयी है. रेलवे के अधिकारी ने बताया कि हटिया स्टेशन आने वाले दिनों में स्मार्ट सिटी का मेन जंक्शन बनेगा. इसके लिए प्रस्ताव बनाया गया है. स्मार्ट सिटी धुर्वा की ओर बनाया जा रहा है. हटिया स्टेशन से स्मार्ट सिटी को जोड़ने का प्रस्ताव है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2023 9:24 AM

रांची. हटिया स्टेशन जल्द ही नये रूप में नजर आयेगा. इसकी कवायद शुरू कर दी गयी है. रेलवे के अधिकारी ने बताया कि हटिया स्टेशन आने वाले दिनों में स्मार्ट सिटी का मेन जंक्शन बनेगा. इसके लिए प्रस्ताव बनाया गया है. स्मार्ट सिटी धुर्वा एचइसी की ओर बनाया जा रहा है. हटिया स्टेशन से स्मार्ट सिटी को जोड़ने का प्रस्ताव है. इसके लिए स्टेशन से स्मार्ट सिटी की ओर सेकेंड इंट्री गेट बनाया जायेगा. एचइसी प्रबंधन से इसके लिए चार एकड़ जमीन मांगी गयी है. इसको लेकर एचइसी नगर प्रशासन विभाग के अधिकारियों के साथ पिछले दिनों बैठक भी हुई थी.

स्वीकृति मिलते ही रेलवे को जमीन मिलेगी

बैठक में प्रस्ताव पर चर्चा के बाद एचइसी प्रबंधन ने इस प्रस्ताव को भारी उद्योग मंत्रालय के पास भेजा है. वहां से स्वीकृति मिलते ही रेलवे को जमीन मिलेगी. अधिकारी ने बताया कि स्मार्ट सिटी के पीछे हटिया रेलवे यार्ड से स्टेशन तक का एरिया डेवलप किया जायेगा. यार्ड तक प्लेटफार्म भी बढ़ाये जायेंगे, जिससे स्टेशन आने वाले लोगों को एक नया रास्ता मिलेगा. स्मार्ट सिटी स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क भी डेवलप की जायेगी. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए एस्केलेटर व फुट ओवरब्रिज का भी निर्माण किया जायेगा. स्टेशन के चारों ओर सोलर पैनल के साथ एलइडी लाइट भी लगायी जायेगी.

Also Read: झारखंड के इन 19 जिलों में 1 मई से JSBCL बेचेगा शराब, जानें क्या होगा बदलाव

हटिया स्टेशन के दक्षिण छोर में सेकेंड इंट्री गेट स्मार्ट सिटी की ओर बनाने की योजना

प्रभात खबर को जानकारी देते हुए डीआरएम, प्रदीप गुप्ता ने कहा कि हटिया स्टेशन के दक्षिण छोर में सेकेंड इंट्री गेट स्मार्ट सिटी की ओर बनाने की योजना है. वहां एफओबी का भी निर्माण किया जायेगा. इससे स्मार्ट सिटी, धुर्वा, हटिया में रहने वाले लोगों को स्टेशन आने में सुविधा होगी. हटिया स्टेशन के यार्ड विस्तार को लेकर प्लेटफार्म संख्या 4 व 5 का भी निर्माण किया जायेगा. जमीन को लेकर एचइसी से बात चल रही है.

Next Article

Exit mobile version