Ranchi News : हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस 20 व 23 को रद्द रहेगी
आद्रा मंडल के अंतर्गत विकास कार्य हेतु ब्लॉक लिया जायेगा.
रांची.
दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के अंतर्गत विकास कार्य हेतु ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण ट्रेन संख्या 18602/18601 हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 20 व 23 को रद्द रहेगी.छह घंटे 10 मिनट विलंब से खुली जनशताब्दी
रांची.
लिंक रैक के विलंब से चलने के कारण ट्रेन संख्या 12366 रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस सोमवार को छह घंटे 10 मिनट विलंब से खुली. जिससे यात्री परेशान रहे. रेलवे की अोर से पहले इस ट्रेन के खुलने का समय शाम छह बजे दिया गया था.धनबाद-अलप्पुझा एक्सप्रेस आज से परिवर्तित मार्ग से
रांची.
दक्षिण मध्य रेलवे में चल रहे विकास कार्यों के कारण ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण उधर जानेवाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेंगी. ट्रेन संख्या 13351 धनबाद-अलप्पुझा एक्सप्रेस 19 से 23 व 25 से 30 तक निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुड़िवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण इस ट्रेन का ताडेपल्लीगुडेम व एलूरु स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा. ट्रेन संख्या 18637 हटिया-सर एम विश्वेश्वरय्या, बेंगलुरु एक्सप्रेस 23 व 30 को निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेंगी. ट्रेन संख्या 22837 हटिया-एरनाकुलम एक्सप्रेस 25 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण इस ट्रेन का एलूरु स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा. ट्रेन संख्या 12835 हटिया- सर एम विश्वेश्वरय्या, बेंगलुरु एक्सप्रेस 19 व 26 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है