9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हटिया के नवनिर्वाचित विधायक ने रातू में निकाला विजय जुलूस

हटिया विस सीट पर चौथी बार मिली शानदार जीत पर विधायक नवीन जायसवाल ने सैकड़ों समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ अभिवादन सह विजय जुलूस निकाला.

रातू.

हटिया विस सीट पर चौथी बार मिली शानदार जीत पर विधायक नवीन जायसवाल ने सैकड़ों समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ अभिवादन सह विजय जुलूस निकाला. विजय जुलूस रातू चट्टी स्थित सीएन राज उच्च विद्यालय के मैदान से शुरू होकर रातू चट्टी, काठीटांड़ चौक, तिलता चौक, कमड़े होते हुए रवि स्टील चौक पर समाप्त हुआ. विजय जुलूस में कार्यकर्ता ढोल-नगाड़े के साथ शामिल हुए. उन्होंने जमकर आतिशबाजी की. विधायक व कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर चौथी जीत की बधाई दी. विधायक नक जुलूस में पैदल चलकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए जीत दिलाने के लिए क्षेत्र की जनता का आभार जताया. कहा कि जिस उम्मीद के साथ जनता ने उन्हें सेवा करने का अवसर दिया है, उसपर वे खरा उतरेंगे. मौके पर राजेंद्र पांडेय, परमेश्वर गोप, सुबोध साहू, जेम्स बॉन खलखो, रूपेश गोप, परमेश्वर सिंह, अमित तिवारी, मोखराम सिंह, बंधन महतो, अनिल ठाकुर, कृष्णा भगत, आशीष गोप, सुषमा तिर्की, फूलकुमारी देवी, प्रदीप टोप्पो, संदीप प्रसाद, जीवन मिर्धा, ममता चौहान व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें