रांची. दक्षिण-पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत विकास कार्य को लेकर ब्लॉक लिया जायेगा. जिसके कारण टाटानगर-हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस और टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर पैसेंजर 24 एवं 27 नवंबर को रद्द रहेगी. वहीं रांची- हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस 28 नवंबर को अपने निर्धारित मार्ग कोटशिला, पुरुलिया, टाटानगर, खड़गपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कोटशिला, राजाबेड़ा, जमुनियाटांड, आद्रा, मेदिनीपुर, खड़गपुर होकर चलेगी.
इस्लामपुर-हटिया ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी
रांची. गया स्टेशन के पुनर्विकास कार्य को लेकर 45 दिनों का ब्लॉक लिया जायेगा. इसके कारण हटिया-इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस 23 नवंबर से छह जनवरी 2025 तक पटना, इस्लामपुर, तिलैया, पैमार, बंधुआ के रास्ते चलेगी.
24 को रद्द रहेगी हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस
रांची. दक्षिण-पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के अंतर्गत विकास कार्य को लेकर ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा. जिसके कारण ट्रेन संख्या 18035/18036 खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस 24 नवंबर को रद्द रहेगी.
केतारी बगान आरओबी निर्माण के लिए किया सर्वे
रांची. पथ निर्माण विभाग के इंजीनियरों ने चुटिया के केतारी बगान में आरओबी निर्माण को लेकर गुरुवार को सर्वे किया. वहां भू-अर्जन के मामले को देखा. उनके साथ अमीन भी गये थे. सारी स्थितियों को देखने के बाद अगले सप्ताह से इसका काम शुरू करा दिया जायेगा. जानकारी के मुताबिक इसके टेंडर का निबटारा भी हो गया है, लेकिन भू-अर्जन के कारण काम शुरू नहीं हो सका था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है