नाली नहीं, जलजमाव से हातमा के लोग परेशान

नाली नहीं, जलजमाव से हातमा के लोग परेशान

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2020 4:10 AM

रांची : मोरहाबादी से हतमा को जाेड़नेवाली मुख्य सड़क पर जलजमाव से लोग परेशान हैं. यहां करीब तीन हजार की आबादी निवास करती है. विगत तीन वर्षों से जलजमाव की स्थिति बनी रहती है. बरसात आते ही समस्या बढ़ जाती है.

सड़क पर पानी जमा होने से लोगों को आने-जाने में परेशान होती है. मोहल्ले के लोगों ने कहा कि निगम में शिकायत करके थक गये हैं, लेकिन कोई सुननेवाला नहीं है. सड़क के किनारे नाली का निर्माण हो जाये, तो जलजमाव से स्थायी रूप से निजात मिल जायेगी.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version