हजारीबाग. हजारीबाग जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एसबीआइ की अमनारी शाखा में एटीएम काट कर 20 लाख 75 हजार रुपये की चोरी किये जाने का मामला सामने आया है. एटीएम ले जाने के क्रम में चोरों ने कैमरा का तार काट दिया और एटीएम के बाहर शटर में अपना ताला लगा दिया. बैंक कर्मी दिन के करीब लगभग 10:00 बजे बैंक का ताला खोलने पहुंचे, तो एटीएम में दूसरा ताला लगा देख इसकी सूचना मुफ्फसिल पुलिस को दी. पुलिस बैंक की अमनारी शाखा पहुंच कर मामले की जानकारी ली. मुफ्फसिल थाना प्रभारी कुणाल किशोर ने कहा कि एटीएम काट कर रुपये निकाल लिये गये. चोरों ने सीसीटीवी कैमरा का तार काट दिया है. एटीएम काटते एक चोर की तस्वीर फुटेज में कैद हो गयी है. उसकी पहचान की जा रही है.
सीसीटीवी में कैद हुई चोरों की तस्वीर
बरही. कोनरा साधनापुरी कॉलोनी स्थित अभय वर्णवाल के बंद घर में चोरी हो गयी. बरही पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला, जिसमें चोरों की तस्वीर दिखी. चोरी नौ दिसंबर को हुई थी. चोरों की संख्या पांच थी. रात के करीब दो बजे घर में घुस कर चोरी की वारदात को अंजाम देकर सुबह 3.14 बजे घर से निकलते दिखे. भुक्तभोगी अभयजीत वर्णवाल ने बताया कि नकद 25 हजार व करीब छह लाख रुपये के गहने की चोरी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है