Kabddi: खेलो झारखंड कबड्डी में हजारीबाग, गढ़वा, चतरा और रांची बने विजेता

खेलगांव में आयोजित राज्य स्तरीय खेलो झारखंड कबड्डी प्रतियोगिता अंडर-14, 17 और 19 गुरुवार को संपन्न हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 7:39 PM

राज्य स्तरीय खेलो झारखंड कबड्डी प्रतियोगिता संपन्नरांची. खेलगांव में आयोजित राज्य स्तरीय खेलो झारखंड कबड्डी प्रतियोगिता अंडर-14, 17 और 19 गुरुवार को संपन्न हो गयी. अंडर-14 बालक वर्ग में हजारीबाग की टीम विजेता और दुमका की टीम उप विजेता बनी. वहीं इसमें बेस्ट राइडर का खिताब हजारीबाग के विकास कुमार को मिला. गोड्डा के आमिर बेस्ट कैचर बने. वहीं अंडर-14 बालिका वर्ग में गढ़वा की टीम विजेता और चतरा की टीम उप विजेता बनी. गढ़वा की चांदनी कुमारी बेस्ट राइडर और रिया कुमारी बेस्ट कैचर बनी. अंडर-17 बालक वर्ग में चतरा की टीम विजेता बनी और बोकारो की टीम उपविजेता. चतरा के रोहित कुमार शर्मा को बेस्ट राइडर और बोकारो के सुमन यादव बेस्ट कैच बने. अंडर-17 बालिका वर्ग में रांची की टीम विजेता बनी और गढ़वा की टीम उप विजेता बनी. रांची की अपूर्वा गुरुंग को बेस्ट राइडर और गढ़वा की जूही को बेस्ट कैच का पुरस्कार मिला. अंडर-19 बालक वर्ग में गिरिडीह की टीम विजेता और गोड्डा की टीम उप विजेता बनी. गिरिडीह के कनिष्क ओझा बेस्ट राइडर और प्रिंस कुमार बेस्ट कैचर बने. वहीं बालिका वर्ग में कोडरमा की टीम विजेता बनी और रामगढ़ की टीम उप विजेता बनी. कोडरमा की मनीषा कुमारी बेस्ट राइडर और रामगढ़ की सीता कुमारी बेस्ट कैचर बनी. समापन समारोह में राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए सोरेंग, कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष गोपाल ठाकुर ने विजेता टीमों को पुरस्कृत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version