26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग छात्र मोर्चा ने रांची विवि में दिया धरना

विभावि में कार्यरत प्रॉक्टर डॉ मिथिलेश कुमार सिंह का लियेन रद्द करने की मांग को लेकर हजारीबाग छात्र मोर्चा के सदस्यों ने रांची विवि मुख्यालय में प्रदर्शन कर धरना दिया.

रांची. विभावि में कार्यरत प्रॉक्टर डॉ मिथिलेश कुमार सिंह का लियेन रद्द करने की मांग को लेकर हजारीबाग छात्र मोर्चा के सदस्यों ने रांची विवि मुख्यालय में प्रदर्शन कर धरना दिया. सदस्यों के प्रदर्शन को देखते हुए विवि प्रशासन ने मुख्य द्वार में ताला लगा दिया. प्रदर्शन और धरना का नेतृत्व चंदन सिंह कर रहे थे. विवि की तरफ से रजिस्ट्रार विनोद नारायण ने मोर्चा के सदस्यों से वार्ता कर उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन सभी सदस्य लियेन रद्द करने पर अड़े थे. शाम छह बजे कुलपति और रजिस्ट्रार के कार्यालय से चले जाने के बाद मोर्चा के सदस्यों ने विवि मुख्यालय परिसर में ही बैठक कर अगली रणनीति पर विचार किया. मौके पर पंकज सिंह, सुनील कुमार,अनिल, साजन मेहता, मो सद्दाम, इमरान, मोहसीन, विवेक ठाकुर, रोहित, सौरभ, विवेक कुमार, गुलाम और मुकेश यादव आदि उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि डॉ सिंह का मूल विवि रांची विवि ही है. वह लियेन पर विनोबा भावे विवि में कार्यरत हैं.

नर्सिंग की छात्राएं विवि मुख्यालय पहुंचीं

इधर रांची विवि से संबद्ध 20 नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं बुधवार को विवि मुख्यालय पहुंचीं. छात्राएं अब तक रजिस्ट्रेशन और परीक्षा नहीं होने से नाराज हैं. उनका कहना है कि आखिर हमारा क्या कसूर है. संस्थान ने उनलोगों का नामांकन लिया. इधर रांची विवि प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा प्राप्त सीएमएल रैंक के आधार पर रजिस्ट्रेशन होगा. बताया जाता है कि संस्थानों ने पर्षद से चयनित छात्राएं की जगह अपने स्तर पर नामांकन ले लिया है. इसलिए मामला फंस गया है. इस दौरान सभी छात्राएं परीक्षा विभाग भी पहुंचीं और अधिकारियों ने वार्ता के बाद लौट गयीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें