प्रतिनिधि (इचाक).
इचाक के डाढ़ा गांव स्थित रामसागर तालाब में डूबने से डाढ़ा गांव के दो सगे भाई राजकुमार (नौ वर्ष) और एस राज (सात वर्ष) की मौत हो गयी. घटना मंगलवार की दोपहर दो बजे की है. दोनों बच्चे दादी के दशकर्म को लेकर तालाब किनारे पिता शिवकुमार मेहता समेत कई लोगों के साथ गये थे. दशकर्म का विधान समाप्त होने के बाद सभी घर लौट आये. दोपहर में खाना खाने के बाद चुपके से दोनों बच्चे अपने एक साथी के साथ फिर तालाब में स्नान करने चले गये. दोनों भाई तालाब में नहाने लगे जबकि उसका साथी तालाब किनारे बैठा था. नहाने के दौरान दोनों भाई डूबने लगे. उन्हें डूबता देख तालाब किनारे खड़ा उसका साथी चिल्लाने लगा.उसकी आवाज सुन कुछ लोग जुटे. इनमें से कुछ युवक तालाब में उतर कर दोनों बच्चों को खोजने लगे. इसी दौरान सबसे पहले बड़ा भाई राजकुमार को बाहर निकाला गया. उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गये जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. दूसरी ओर एक घंटे की मशक्कत के बाद छोटे भाई का शव तालाब से निकाला गया. शिवकुमार मेहता के दो बेटे और एक बेटी है. दोनों सगे भाइयों की मौत से घर का चिराग बुझ गया. परिजनों की चीत्कार सुनकर हर एक की आंखें नम हो गयी. दस दिन के भीतर दादी और दो पोतों की मौत हो जाने से पूरे गांव में शोक छा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है