रांची : राजधानी के अशोकनगर इलाके में एचडीएफसी बैंककर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. दो दिन पहले ही उनकी कोरोना जांच करायी गयी थी. गुरुवार को रिपोर्ट आने पर संक्रमण की पुष्टि हो गयी. बैंक को बंद कराने को लेकर प्रबंधन क्षेत्र को सूचना दी गयी, इसके बावजूद देर शाम तक बैंक बंद नहीं कराया जा सका था.
मालूम हो कि राजधानी में करीब दो सप्ताह पहले पीएनबी नामकुम ब्रांच में कोरोना का पहला मामला सामने आया था. इसके बाद तकरीबन हर दिन किसी न किसी ब्रांच में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. इसके पूर्व यूनियन बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक सहित भारतीय स्टेट बैंक की हटिया शाखा में संक्रमण के एक दर्जन से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.
राजधानी बैंक अधिकारी के कोरोना संक्रमित होने के बाद में कर्मचारियों की जांच करायी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला अस्पताल में ट्रूनेट मशीन से जांच कराने पर कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो रही है. उधर, बैंक प्रबंधन ने बैंक आनेवाले सभी ग्राहकों की सूची तलब की है, ताकि उन्हें भी कोरेंटिन किया जा सके.
Post by: Pritish Sahay