24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचडीएफसी अशोक नगर का कर्मचारी निकला पॉजिटिव

एचडीएफसी अशोक नगर का कर्मचारी निकला पॉजिटिव

रांची : राजधानी के अशोकनगर इलाके में एचडीएफसी बैंककर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. दो दिन पहले ही उनकी कोरोना जांच करायी गयी थी. गुरुवार को रिपोर्ट आने पर संक्रमण की पुष्टि हो गयी. बैंक को बंद कराने को लेकर प्रबंधन क्षेत्र को सूचना दी गयी, इसके बावजूद देर शाम तक बैंक बंद नहीं कराया जा सका था.

मालूम हो कि राजधानी में करीब दो सप्ताह पहले पीएनबी नामकुम ब्रांच में कोरोना का पहला मामला सामने आया था. इसके बाद तकरीबन हर दिन किसी न किसी ब्रांच में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. इसके पूर्व यूनियन बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक सहित भारतीय स्टेट बैंक की हटिया शाखा में संक्रमण के एक दर्जन से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.

राजधानी बैंक अधिकारी के कोरोना संक्रमित होने के बाद में कर्मचारियों की जांच करायी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला अस्पताल में ट्रूनेट मशीन से जांच कराने पर कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो रही है. उधर, बैंक प्रबंधन ने बैंक आनेवाले सभी ग्राहकों की सूची तलब की है, ताकि उन्हें भी कोरेंटिन किया जा सके.

Post by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें