रांची़ एचडीएफसी बैंक में कार्यरत अभिषेक कुमार की गोली मार कर हत्या करने के मामले का रांची पुलिस ने घटना के चार घंटे बाद खुलासा कर लिया है. हत्या के तीनों आरोपी हिंदपीढ़ी के खेत मुहल्ला छोटा तालाब के समीप रहनेवाले मो दानिस (29 वर्ष), निजाम नगर निवासी मो अरमान उर्फ बाबू (19 वर्ष) और अरगोड़ा थाना क्षेत्र के खेत मुहल्ला निवासी मो साहिल (19) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से घटना में प्रयुक्त कट्टा, एक कारतूस, एक चाकू, लूटे गये दो मोबाइल, पर्स व 700 रुपये बरामद किया गया है. यह जानकारी एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. गौरतलब है कि शुक्रवार की रात 10 बजे अरगोड़ा हाउसिंग कॉलोनी निवासी अभिषेक कुमार व प्रिंस कुमार पैदल ही हरमू नदी के किनारे गांजा खरीदने गये थे. गांजा खरीद कर लौटने के दौरान उक्त अपराधियों ने उनसे लूटपाट शुरू कर दी. कुमार प्रिंस ने अपना मोबाइल व पर्स उन्हें दे दिया. लेकिन अभिषेक का मोबाइल महंगा था, इसलिए उसने मोबाइल नहीं दिया और भागने लगा. भागने के दौरान अपराधियों ने दौड़ा कर उसे गोली मार दी. गोली लगने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है