Crime News : हरमू फल मंडी के पीछे एचडीएफसी बैंक कर्मी की गोली मारकर हत्या
अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित फल मंडी के पीछे शुक्रवार रात करीब 10:00 बजे एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान अरगोड़ा हाउसिंग कॉलोनी निवासी अभिषेक कुमार सिंह (30 वर्ष) के रूप में हुई है.
वरीय संवाददाता (रांची). अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित फल मंडी के पीछे शुक्रवार रात करीब 10:00 बजे एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान अरगोड़ा हाउसिंग कॉलोनी निवासी अभिषेक कुमार सिंह (30 वर्ष) के रूप में हुई है. वारदात की सूचना मिलने के बाद सिटी एसपी राज कुमार मेहता व अरगोड़ा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की. जांच के लिए मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है. अभिषेक सिंह को अपराधियों ने दौड़ा कर गोली मारी है, क्योंकि घटनास्थल के कई स्थानों पर खून गिरा मिला है.
दोस्त ने कहा : तीन अपराधियों ने की लूटपाट, विरोध करने पर अभिषेक को दौड़ा कर मारी गोली
मृतक के दोस्त प्रिंस कुमार ने बताया कि अभिषेक कुमार सिंह एचडीएफसी बैंक की मेन रोड शाखा में लोन डिपार्टमेंट में कार्यरत था. दोनों घटनास्थल के पास से होकर जगन्नाथपुर जा रहे थे. इस दौरान तीन युवकों ने दोनों दोस्तों को रोक लिया. तीनों ने अभिषेक सिंह और प्रिंस से पूछा : यहां क्या कर रहे हो? चलो जो समान है, निकालो. इसके बाद अपराधियों ने पिस्टल सटा दी. अपराधियों ने हथियार के बल पर पहले प्रिंस से उसका मोबाइल फोन और पैसा लूट लिया. इसके बाद वे अभिषेक से भी उसका मोबाइल फोन लूटने का प्रयास करने लगे. महंगा मोबाइल फोन होने के कारण अभिषेक उसे अपराधियों को देने को तैयार नहीं था. वह भागने लगा. इसी दौरान अपराधियों ने उसे दौड़ा कर गोली मार दी और मोबाइल फोन लूट कर पैदल ही वहां से भाग निकले. घटना के बाद प्रिंस अपने घर गया और घटना की सूचना ‘डायल 100’ पर पुलिस को दी और वापस घटनास्थल पर पहुंचा. पुलिस ने मामले में एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है