HDFC बैंक की कंट्री हेड स्मिता भगत ने बुधवार को रांची का दौरा किया. इसके लिए फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. स्मिता भगत ने कहा कि झारखंड में आना उनके लिए बहुत बड़ा पल है और उन्होंने चैंबर के साथ झारखंड की जनता का भी आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता के लिए काम करने को लेकर वह बहुत उत्साहित हैं.
झारखंड में एचडीएफसी के ब्रांच की संख्या 100 के पार
स्मिता भगत ने कहा कि झारखंड में अबतक कुल 93 ब्रांच ही हैं जिसे ज्लद बढ़ा कर 100 के पार कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि झारखंड के ग्रामीण इलाकों में भी एचडीएफसी अपनी ब्रांच खोलेगी जिससे की ग्रामीण बैंक सेवाओं से जुड़ पाएं. साथ ही कहा कि एग्रीकल्चर में भारत सरकार की सभी स्कीमों में कार्य को गति प्रदान करने के लिए एचडीएफसी बैंक को एक ज्ञापन भी सौंपा गया है. इस कार्यक्रम में चैम्बर के अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, महासचिव परेश गट्टानी, सह सचिव शैलेश अग्रवाल, एचडीएफसी बैंक की कंट्री हेड श्रीमती स्मिता भगत, एचडीएफसी बैंक के ब्रांच बैंकिंग हेड संदीप एस कुमार आदि लोग मौजूद रहे.
चैंबर अध्यक्ष ने स्टार्टअप कार्यक्रम का दिया न्योता
इस अवसर पर चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि सरकार और संस्थागत व्यवसाय, ई-कॉमर्स और स्टार्टअप के देश प्रमुख के रूप में सेवाओं के सरकारी निकायों से स्वास्थ्य सेवा तक के बड़े संगठनों तक ले जाने का दायित्व है. उन्होंने कहा कि चैंबर ने 6 जुलाई को होने वाले स्टार्टअप कार्यक्रम में भाग लेने के लिए एचडीएफसी को आमंत्रण दिया है.
चैंबर महासचिव परेश गट्टानी ने दिया धन्यवाद भाषण
महासचिव परेश गट्टानी ने स्मिता भगत एवं उनके साथ आये मुख्य अतिथियों का पूरे चैम्बर की ओर से आभार व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने स्मिता भगत का धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने कई अर्ध शहरी और ग्रामीण स्थानों पर बैंक की उपस्थिति को और बढाने के लिए एक और ऐतिहासिक पहल की भी शुरुआत की है.
Also Read : झारखंड की निचली अदालतों में 1 जुलाई से बदलेगी टाइमिंग, इस समय से होगी सुनवाई