सजदा में झुके सिर, हर्षोल्लास मनी ईद
इस्लाम मतावलंबी नहा-धोकर नये कपड़े पहनकर नमाज अदा करने मस्जिद पहुंचे
By Prabhat Khabar News Desk |
April 11, 2024 8:58 PM
खलारी
खलारी कोयलांचल में ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षोल्लास मनाया गया. इस्लाम मतावलंबी नहा-धोकर नये कपड़े पहनकर नमाज अदा करने मस्जिद पहुंचे. खलारी के एकमात्र जेहलीटांड़ स्थित ईदगाह में सुबह आठ बजे ईद की नमाज अदा की गयी. इसके अलावा जामा मस्जिद खलारी, खलारी बाजारटांड़, लपरा, जेहलीटांड़, धमधमियां, हुटाप, जी टाइप, भूतनगर, राय, पुरनीराय सहित अन्य मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गयी. मस्जिद के मौलाना ने सभी नमाजियों को ईद की नमाज अदा करायी. इस दौरान देश दुनिया और समाज में अमन चैन की दुआ मांगी गयी. नमाज के बाद लोग एक दूसरे को ईद की बधायी दिये. ईद की नमाज शुरू करने से पूर्व लोगों ने जकात निकाला. ईद को लेकर बच्चों में काफी उत्साह दिखा. क्षेत्र में पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी. नमाज स्थल पर सुरक्षा बल तैनात किये गये थे. शाम तक एक-दूसरे के घर जाकर लोगों ने ईद की बधाई दी तथा सेवई सहित अन्य पकवान खाये.
ईद मिलन समारोह
मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी सहित कई लोगों ने ईद मिलन समारोह का आयोजन किया. ईद मिलन समारोह में क्षेत्र के गणमान्य लोग शिरकत कर ईद की बधाई दिये तथा स्वादिष्ट सेवइयों व दावत का आनंद उठाया.
चाक चौबंद थी सुरक्षा व्यवस्था
ईद त्योहार को लेकर खलारी की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद थी. ईद के एक दिन पहले से ही खलारी पुलिस के द्वारा सभी जगहों पर गश्त की गयी. पुलिस उप अधीक्षक रामनारायण चौधरी के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने थानाक्षेत्र के सुदूर इलाकों में गश्ती करायी. ईद के दिन सभी मस्जिदों में स्टैटिक पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. क्षेत्र में गश्ती दल घूम रहा था.