Loading election data...

बेड़ो में लगा स्वास्थ्य शिविर, 95 ग्रामीणों की जांच

प्रखंड के पुरियो पंचायत सचिवालय में मंगलवार को यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस, पल्स हॉस्पिटल और जेएसएलपीएस के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ्य जांच व बीमा जागरूकता शिविर लगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 9:57 PM

बेड़ो. प्रखंड के पुरियो पंचायत सचिवालय में मंगलवार को यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस, पल्स हॉस्पिटल और जेएसएलपीएस के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ्य जांच व बीमा जागरूकता शिविर लगा. स्वास्थ्य शिविर में मरीजों की शुगर, बीपी, ब्लड टेस्ट व इसीजी आदि की जांच की गयी. शिविर का लाभ 95 ग्रामीणों ने उठाया. महिलाओं व पुरुषों का स्वास्थ्य जांच किया गया. सर्वप्रथम प्रमुख विनीता कच्छप ने खुद का जांच करवाकर कार्यक्रम की शुरुआत किया. जेनरल फिजिशियन डॉ मेजर विजय कुमार, डॉ प्रताप कुमार सिंह व डा प्रियंका बनर्जी ने जांच की. मौके पर चिकित्सकों ने बरसात के मौसम में होनेवाली बीमारियों से बचने के परामर्श दिये. वहीं यूनाइटेड इंडिया कंपनी के मंडलीय प्रबंधक रवींद्र कुमार मुर्मू, सहायक प्रबंधक विवेक कुमार, विनय कुमार व डिप्टी प्रबंधक अंकित कुमार ने भी जानकारी दी. कार्यक्रम में जेएसएलपीएस के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक मुकेश सिन्हा, सीसी उषा कुमारी, छोटे लोहार, सावित्री कुमारी, बिजल कुमारी व रंजन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version