स्वास्थ्य विभाग ने चुनाव के लिए तैयार की मेडिकल किट की सूची
झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन समिति के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिख कर लोकसभा चुनाव के लिए आवश्यक दवाओं से संबंधित सूची उपलब्ध कराया है
रांची. झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन समिति के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिख कर विभाग द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए आवश्यक दवाओं से संबंधित सूची उपलब्ध कराया है. जिलों के सिविल सर्जन को 21 तरह की दवाइयों और माइनर ड्रेसिंग- स्टीचिंग के लिए इंस्ट्रूमेंट उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी दी गयी है. इस संबंध में तीन अप्रैल को प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गयी थी. इसके बाद लोकसभा चुनाव के लिए आवश्यक दवाओं (फर्स्ट एड मेडिकल किट) से संबंधित एक सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया था. हीट स्ट्रोक से बचाव बचाव के लिए क्या करें और क्या न करें, के दिशा निर्देशों के साथ ही इस सूची को सभी जिले के जिला निर्वाचन पदाधिकारी को भेजा जाना है. जिसका वितरण चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों, पीठासीन पदाधिकारी के साथ ही सुरक्षा बलों के बीच किया जाना है.