शिक्षा मंत्री को निमोनिया की दवा देते ही स्वास्थ्य में सुधार, एक सप्ताह में छुट्टी मिलने की उम्मीद
झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. निमोनिया की दवा देते ही उनके स्वास्थ्य में सुधार होने लगा है. स्वास्थ्य में हो रहे सुधार को देखते हुए एक सप्ताह में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है. चेन्नई के MGM अस्पताल में शिक्षा मंत्री का इलाज चल रहा है.
Health Update News: चेन्नई के MGM हाॅस्पिटल में भर्ती शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की स्थिति में सुधार हुआ है. वायरल निमानिया की दवा शुरू होते ही सांस लेने की समस्या अाैर ऑक्सीजन सेचुरेशन की स्थिति ठीक हुई है. इलाज कर रहे फेफड़ा ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉ अपार जिंदल ने बताया कि चेन्नई आने के बाद उनके स्वास्थ्य की पूरी जांच की गयी और रिव्यू किया गया. जांच में स्पष्ट हो गया है कि वायरल निमोनिया की समस्या है जो माइल्ड है. ऐसे में ज्यादा चिंता की बात नहीं है. कृत्रिम ऑक्सीजन की जरूरत नहीं है. एक सप्ताह बाद दोबारा उनके स्वास्थ्य का रिव्यू किया जायेगा, जिसके बाद अस्पताल से छुट्टी कर दी जायेगी.
एयर एंबुलेंस से चेन्नई हुए थे एयरलिफ्ट
मालमू हो कि शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की तबीयत साेमवार को झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान अचानक खराब हो गयी थी. घबराहट और बेचैनी के बाद उनको नजदीक के अस्पताल एचइसी-पारस अस्पताल में ले जाया गया था. वहां प्रारंभिक जांच में ऑक्सीजन का स्तर नीचे पाया गया. इसके बाद उनको कृत्रिम ऑक्सीजन पर रखा गया. सीटी स्कैन सहित खून की जांच की गयी. इसके बाद उनको आइसीयू में शिफ्ट किया गया. एमजीएम चेन्नई के डॉक्टरों से संपर्क किया गया, जिसके बाद वहां के डॉक्टरों के परामर्श पर रात 9:10 बजे एयर एंबुलेंस से चेन्नई एयरलिफ्ट किया गया.
कोरोना संक्रमित होने के बाद हुआ था लंग्स ट्रांसप्लांट
बता दें कि कोरोना संक्रमित होने के बाद चेन्नई के MGM अस्पताल में शिक्षा मंत्री का लंग्स ट्रांसप्लांट हुआ है. काफी दिनों तक इस अस्पताल में रहने के बाद स्वस्थ होने पर झारखंड लौटे थे. इस दौरान शिक्षा मंत्री काफी एहतात बरत रहे थे, लेकिन झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान अचानक तबीयत होने पर उन्हें चेन्नई शिफ्ट किया गया. फिलहाल, यहां उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है.
Posted By: Samir Ranjan.