एनएचएम कर्मियों को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दिया भरोसा, नियमित करने की प्रक्रिया जल्द होगी शुरू
राज्य में कार्यरत 16 हजार एनएचएम कर्मियों को उनकी नौकरी नियमित होने का आश्वासन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दी है. आज एनएचएम कर्मियों ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मुलाक़ात की. जहां उन्होंने कहा कि समिति गठन की प्रकिया चल रही है. जल्द ही नियमित करने को लेकर सकारात्मक पहल किया जायेगा.
Ranchi News: राज्य में कार्यरत 16 हजार एनएचएम कर्मियों को उनकी नौकरी नियमित होने का आश्वासन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दी है. आज एनएचएम कर्मियों ने नियमित करने की मांग को लेकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से की मुलाक़ात. मुलाकात के बाद मंत्री बन्ना गुप्ता ने आश्वासन देते हुउ कहा कि समिति गठन की प्रकिया चल रही है. जल्द ही नियमित करने को लेकर सकारात्मक पहल किया जायेगा. स्वास्थ्य मंत्री के साथ हुई बातचीत के बाद कर्मियों ने उनका धन्यवाद भी दिया.
सैकड़ों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ता
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आवासीय कार्यालय पर सैकड़ों की संख्या में एनएचएम के विभिन्न जिलों से आये कर्मियों ने अपने नियमितीकरण की मांग को लेकर मुलाक़ात की. इससे पहले भी करीब 1 माह पहले इन कर्मियों ने मुलाक़ात कर अपनी मांगों को रखा था. बताते चलें कि आज जब मंत्री बन्ना गुप्ता को पता चला कि एनएचएम कर्मियों ने मुलाक़ात करने की इच्छा जाहिर की है तो वे आवास से बाहर आये और कर्मियों से बात की.
अनुबंध कर्मियों के लिए सोच रही सरकार
मंत्री बन्ना गुप्ता ने कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार विकास का कार्य कर रही है. इसके साथ ही विभिन्न अनुबंध कर्मियों की समस्याओं के समाधान के लिए भी प्रतिबद्ध है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में मैंने अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर एक तीन सदसीय कमिटी के निर्माण का निर्देश दिया है जो हाईकोर्ट के निर्देश और अन्य राज्यों की नियमावली के अध्ययन के बाद राज्य के विभिन्न अनुशंसाओं को आधार बनाकर एक रिपोर्ट सरकार को समर्पित करें. जिसपर मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश के बाद हम आगे बढ़ेंगे.
विभागीय सचिव करेंगे बात
मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि आज स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव से इस संबंध में बात कर कल एक प्रतिनिधिमंडल को पुनः वार्ता के लिए बुलाया है.