Jharkhand News: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अश्लील वीडियो और प्रतिबंधित पिस्तौल रखने के मामले में निर्दलीय विधायक सरयू राय के बयान और पत्र को लेकर लीगल नोटिस भेजा है. स्वास्थ्य मंत्री की ओर से जमशेदपुर सिविल कोर्ट के अधिवक्ता प्रकाश कुमार की ओर से श्री राय को नोटिस भेजा गया है. श्री राय से सार्वजनिक माफी नहीं मांगने पर मानहानि का केस करने की बात कही गयी है.
बेबुनियाद आराेप से बन्ना गुप्ता की राजनीतिक और सामाजिक छवि खराब
मंत्री बन्ना गुप्ता के वकील प्रकाश झा द्वारा भेजे गये मानहानि के नोटिस के माध्यम से बताया गया कि विधायक सरयू राय उनके मुवक्किल बन्ना गुप्ता के खिलाफ लगातार दुष्प्रचार कर रहे हैं. राजनीतिक प्रतिद्वंदता के कारण मंत्री बन्ना गुप्ता की राजनीतिक और सामाजिक छवि खराब हो रही है.
11 बिंदुओं पर रखी अपनी बात
वकील प्रकाश झा ने 11 अलग-अलग बिंदुओं पर अपनी बात रखते हुए कहा है कि राजनीतिक प्रतिशोध में सरयू राय गलत सूचना आम लोगों को दे रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री समाज में सम्मानित नेता हैं. स्वास्थ्य मंत्री की छवि खराब करने का प्रयास हो रहा है. सारी बातें अमर्यादित और असंवैधानिक है. वहीं, सरयू राय ने कहा कि बन्ना गुप्ता गलथेथरई और बकवास कर रहे हैं.
विधायक सरयू राय ने राज्यपाल से भेंट कर मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की
विधायक सरयू राय ने मंत्री बन्ना गुप्ता के पास प्रतिबंधित ग्लॉक पिस्तौल रखने का मामला उठाया था. इसको लेकर सरयू राय ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिलकर मंत्री को बर्खास्त करने का निर्देश मुख्यमंत्री को देने का आग्रह किया था. वहीं, विधायक ने राज्यपाल को बताया था कि मंत्री के प्रतिबंधित पिस्तौल रखने अशलील वीडियो चैटिंग के मामले में राज्य सरकार और जमशेदपुर प्रशासन ढुलमूल रवैया बना रहा है.
जनता को दिग्भ्रमित कर मेरी छवि को धूमिल करने का कुप्रयास : बन्ना
मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि आम जनता को दिग्भ्रमित कर उनकी छवि को धूमिल करने का कुप्रयास कर रहे हैं. सरयू राय जी जिस हथियार को अवैध बताकर झूठा तमाशा कर रहे हैं, शायद उनको जानकारी का अभाव है. बिना जानकारी के हथियार के बारे में उल्टा सीधा बोल रहे हैं. श्री राय को पता होना चाहिए कि यह पिस्टल प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद ली गयी है. श्री राय इन दिनों लोगों की समस्याओं, विकास कार्यों को भूल कर तथा विधायकी कार्य छोड़ कर व्यक्ति विशेष पर बयान बाजी कर आम जनता को धोखा दे रहे हैं. बन्ना गुप्ता ने कहा कि अगर सरयू राय सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगेंगे, तो उन पर मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे.
नोटिस मिलने का इंतजार कर रहा हूं : सरयू राय
सरयू राय ने इस लीगल नोटिस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता गलथेथरई और बकवास कर रह हैं. इस लीगल नोटिस की जगह कूड़ेदान में है. जहां तक इनके पहले मानहानि मुकदमे की बात है, आज तक मुझे कोर्ट का नोटिस नहीं मिला है. मैं इंतजार कर रहा हूं कि नोटिस आये, मुझे कोर्ट के सामने अपनी बात रखने का मौका मिले. कोर्ट में बतायेंगे कि इनका कितना मान-सम्मान है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार का सर्कुलर पढ़ लें, ग्लौक का 44 और 21 दोनाें प्रतिबंधित है. श्री राय ने कहा है कि मैं चुनौती देता हूं कि ये मेरे द्वारा उठाये गये प्रतिबंधित हथियार रखने का विषय और साथ में अश्लील वीडियो चैट का विषय भी कोर्ट में ले जायें, दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा.