झारखंड: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आप्त सचिव ओमप्रकाश सिंह ने विधायक सरयू राय पर लगाए ये गंभीर आरोप

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आप्त सचिव ओमप्रकाश सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीजीपी और पुलिस के वरिष्ठ पदाधिकारियों से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2023 5:57 PM
an image

रांची: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के डोरंडा स्थित आवास पर शुक्रवार को प्रेस वार्ता की गयी. प्रेस वार्ता में मंत्री बन्ना गुप्ता स्वयं मौजूद नहीं थे. मंत्री के आप्त सचिव ओमप्रकाश सिंह ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया. उन्होंने जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंन‍े कहा कि विधायक सरयू राय और डोरंडा थाना प्रभारी की मिलीभगत से दर्ज प्राथमिकी से अभियुक्त का नाम ह्वाइटनर से हटा दिया गया है और किसी अन्य के नाम का जिक्र किया गया है. श्री सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीजीपी और पुलिस के वरिष्ठ पदाधिकारियों से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है.

स्वास्थ्य विभाग का दस्तावेज चुराने का है आरोप

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आप्त सचिव ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विधायक के खिलाफ डोरंडा थाने में स्वास्थ्य विभाग के निजी दस्तावेज चुराने के आरोप में मामला दर्ज था, लेकिन विधायक और डोरंडा थाना प्रभारी की मिलीभगत से प्राथमिकी से अभियुक्त का नाम ह्वाइटनर से हटा दिया गया है. अभियुक्त की जगह ह्वाइटनर से नाम हटाकर अन्य का जिक्र किया गया है. श्री सिंह ने कहा कि इस बात पर सिविल कोर्ट ने भी सहमति दी है.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव है बालुडीह, लेकिन अब ढूंढे नहीं मिलता बालू, पढ़िए बदलाव की ये कहानी

डीजीपी से की निष्पक्ष जांच कराने की मांग

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आप्त सचिव ओमप्रकाश सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए गंभीर आरोप लगाए और डीजीपी व पुलिस के वरिष्ठ पदाधिकारियों से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है.

Also Read: पीएम नरेंद्र मोदी ने हूल दिवस पर क्रांतिकारियों को किया नमन, बोले-पराक्रमियों के शौर्य की दिलाता है याद

Exit mobile version