Ranchi News: स्वास्थ्य मंत्री पुणे के एनएलसी भारत सम्मेलन में होंगे शामिल
Ranchi News : स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित एनएलसी भारत के सेमिनार और कॉन्फ्रेंस में शामिल होकर अपना व्याख्यान देंगे.
रांची. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित एनएलसी भारत के सेमिनार और कॉन्फ्रेंस में शामिल होकर अपना व्याख्यान देंगे. वह मेडिकल साइंस के ब्रेन एंड न्यूरोलॉजिकल डिसआर्डर, युवा स्वास्थ्य और लोकतंत्र विषय पर नयी सोच को सबके सामने रखेंगे. इसके अलावा वह युवाओं में बढ़ते हार्ट अटैक के कारणों पर भी चर्चा करेंगे.
तीन दिन तक चलेगा सम्मेलन
तीन दिनों तक चलनेवाले सम्मेलन में देश-विदेश से लगभग चार हजार विधायक, सांसद, लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, मीरा कुमार, पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल सहित विभन्नि राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्षों के साथ ही देश की कई प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल होंगी. उनके साथ झारखंड के कई विधायक भी इस सम्मेलन का हिस्सा बनेंगे. सम्मेलन में लोकतंत्र को सशक्त बनाने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निर्वाचित प्रतिनिधियों की भूमिका को मजबूत करने पर व्यापक चर्चा होगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पुणे में होनेवाला यह सेमिनार छात्रों, शोधकर्ताओं और मेडिकल प्रोफेशनल्स के लिए बेहद ज्ञानर्द्धक और प्रेरणादायक होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है