24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi news : अस्पताल में ऐसा वातावरण बनायें, ताकि लोग इलाज कराने में संकोच न करें : बन्ना गुप्ता

आरसीएच नामकुम सभागार में प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्यमंत्री कायाकल्प योजना की घोषणा की.

रांची. स्वास्थ्य व खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि अस्पताल का वातावरण इतना स्वच्छ बनायें कि यहां आने वाला व्यक्ति इलाज कराने में संकोच न करे. अस्पताल में मरीज के इलाज के साथ-साथ इस बात का भी ध्यान रखा जाये कि मरीज व उनके परिजन यहां से संक्रमण लेकर नहीं जायें. अस्पताल में गुणवत्तापूर्ण इलाज के साथ सफाई की उचित व्यवस्था होनी चाहिए. श्री गुप्ता बुधवार को आरसीएच नामकुम सभागार में एनक्वास, कायाकल्प, लक्ष्य तथा मुस्कान कार्यक्रम के प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने मुख्यमंत्री कायाकल्प योजना की घोषणा करते हुए कहा कि मंत्री परिषद की स्वीकृति के बाद विजेता अस्पतालों को प्रति बेड 11 हजार रुपये दिये जायेंगे. वहीं, एनक्वास के तहत भारत सरकार द्वारा 10 हजार रुपये प्रति बेड निर्धारित है. वहीं, यूपीएचसी/पीएचसी के लिए 2.5 लाख व सीएचसी के लिए 16 लाख देने बात कही. उन्होंने कहा कि विजेता संस्थानों के कर्मियों के बीच वितरित की जाने वाली प्रोत्साहन राशि को 25 प्रतिशत से बढ़ा कर 40 प्रतिशत की जायेगी. वहीं, इंजीनियरिंग कोषांग के विलोपित होने पर कई परेशानियां होने लगी हैं. पैसे के अभाव में पानी, साफ-सफाई तथा अन्य आवश्यक सामग्री की आपूर्ति समय पर उपलब्ध नहीं हो पाती है. इसके लिए सरकार ने सभी स्वास्थ्य संस्थानों को अनटाइड फंड के रूप में 112 करोड़ की राशि स्वीकृत की है. उन्होंने कहा कि रिम्स में यदि बिना पहचान पत्र के कोई भी मरीज आपातकाल में अस्पताल पहुंचता है, तो उसके स्वास्थ्य लाभ के लिए अधीक्षक को 50 हजार रुपये, निदेशक को एक लाख तथा विभागीय मंत्री को एक लाख से अधिक राशि की स्वीकृति की गयी है. उन्होंने सिविल सर्जन से कहा कि किसी भी परिस्थिति में फर्जी डाटा न दें.

65 स्वास्थ्य संस्थानों को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र

प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि कुल 65 स्वास्थ्य संस्थानों को राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें तीन जिला अस्पताल, एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं 61 आयुष्मान आरोग्य मंदिर हैं. मौके पर एनएचएम के अभियान निदेशक अबु इमरान, निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं सीके शाही, डॉ रंजीत प्रसाद, डॉ लाल मांझी, डॉ प्रियंका सिंह, आनंद यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें