Loading election data...

गंभीर बीमारी की इलाज के लिए रिम्स देगा पांच लाख रुपये तक की सहायता, जानें कौन उठा सकता है इसका फायदा

बिना किसी प्रमाणपत्र वाले आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को चिकित्सा मदद देने की प्रक्रिया सरल बनायी गयी है. जिन बीमारियों के इलाज पर तत्काल पांच हजार रुपये तक की राशि का व्यय होगा, उसकी स्वीकृति संबंधित विभागाध्यक्ष के साथ ही इलाज कर रहे डॉक्टर के आग्रह पर दी जा सकेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2021 6:50 AM
an image

Rims Ranchi Latest News रांची : असाध्य या फिर किसी अन्य बीमारी से पीड़ित गरीब मरीजों को इलाज के लिए रिम्स प्रबंधन पांच लाख रुपये तक की चिकित्सा मदद देगा. इनमें वैसे गरीब मरीज शामिल होंगे, जिनके पास बीपीएल कार्ड, लाल कार्ड, अंत्योदय कार्ड, आयुष्मान कार्ड और आय प्रमाण पत्र जैसे कोई भी साधन नहीं हैं. सरकार का यह निर्णय मंगलवार को रिम्स प्रबंधन के साथ आपसी चर्चा के बाद आया है. अस्पताल में बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए कई अन्य बिंदुओं पर भी निर्णय लिये गये.

मदद के लिए सरल की गयी प्रक्रिया : बिना किसी प्रमाणपत्र वाले आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को चिकित्सा मदद देने की प्रक्रिया सरल बनायी गयी है. जिन बीमारियों के इलाज पर तत्काल पांच हजार रुपये तक की राशि का व्यय होगा, उसकी स्वीकृति संबंधित विभागाध्यक्ष के साथ ही इलाज कर रहे डॉक्टर के आग्रह पर दी जा सकेगी. 5 से 50 हजार तक का खर्च मेडिकल सुपरिंटेंडेंट के स्तर से, 50 से 1 लाख तक के खर्च के लिए रिम्स निदेशक स्तर से, जबकि 1 लाख से ज्यादा और 5 लाख तक की राशि रिम्स प्रबंधन की निगरानी में गठित समिति की अनुशंसा पर स्वास्थ्य मंत्री के अनुमोदन पर दी जा सकेगी.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि फिलहाल यह व्यवस्था सिर्फ रिम्स के लिए लायी जा रही है, जो पूर्व से स्वीकृत मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी लाभ और आयुष्मान योजना से अलग होगी. इसके लिए सीएसआर और अन्य माध्यमों को सम्मिलत कर एक विशेष कोष का गठन किया जायेगा. उपचार योजना की निगरानी व निरीक्षण और अन्य जरूरतों के लिए रिम्स में हॉस्पिटल मैनेजर के साथ ही चिकित्सा सहायता प्रबंधन समिति गठित की जायेगी.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार निरंतर स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने में जुटी है. ये सभी निर्णय इसी को ध्यान में रखकर लिये गये हैं. उन्होंने कहा कि रिम्स शासी परिषद की अगली बैठक में इनसे जुड़े प्रस्तावों को लाया जायेगा, जिसके बाद स्वतः ये चीजें अमल में आ जायेंगी.

Posted By : Sameer Oraon

Exit mobile version