प्रतिनिधि, अनगड़ा : प्रखंड के सबसे सुदूरवर्ती गांव सुरसू में मंगलवार को स्वास्थ्य उपकेंद्र का उदघाटन सिल्ली विधायक सुदेश कुमार महतो ने किया. सुरसू गांव अनगड़ा प्रखंड मुख्यालय से 40 किमी दूर जंगलों के बीच बसा है. इस क्षेत्र में जंगली हाथियों का प्रकोप रहता है. लोगों को मामूली इलाज के लिए भी 22 किमी दूर जोन्हा या सिल्ली जाना पड़ता था. ग्रामीणों की सुविधा के लिए विधायक ने वन विभाग व स्वास्थ्य विभाग में सामंजस्य स्थापित कराया व केंद्र का शुभारंभ किया. केंद्र में गांव की ही एक प्रशिक्षित एएनएम को नियुक्त किया गया है. वह ग्रामीणों को 24 घंटे सेवा देंगी. इसके अलावा नियमित रूप से चिकित्सक केंद्र में पहुंचेंगे. मुखिया सुमित्रा देवी ने कहा कि यह उपकेंद्र हमारे लिए सपना जैसा है. विधायक ने वरदान की तरह यह हमें दिया है. विधायक ने कहा कि हमारी राजनीति सेवा का माध्यम है. हमारे कर्मों से लोगों के चेहरे पर मुस्कान आती है तो यह हमारे लिए उपलब्धि है. केंद्र में बिजली, सोलर व जेनरेटर तीनों सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है. इसके अलावा यहां एक एंबुलेंस भी लोगों की सेवा के लिए उपलब्ध रहेगा. मौके पर सीएचसी प्रभारी डॉ शशि प्रभा, घासनी देवी, धर्मदेव रजवार, सोमरा बेदिया, श्यामसुंदर बेदिया, विक्रम ठाकुर, सीताराम साहू, रिजवान, इरफान, अमर सिंह मुंडा, मुन्ना सिंह, शंकर मुंडा आदि उपस्थित थे. इधर विधायक ने बंधुआडीह में बननेवाले सोलर माइक्रोग्रिड का भी शिलान्यास किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है