court news : राहुल गांधी के व्यक्तिगत पेशी से छूट मामले में अगली सुनवाई पांच को

भाजपा के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी से जुड़ा है मामला

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 12:15 AM
an image

रांची. भाजपा के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी से जुड़े मामले में शनिवार को एमपी-एमएलए के विशेष न्यायाधीश सार्थक शर्मा की कोर्ट में सुनवाई होनी थी. लेकिन न्यायाधीश के अवकाश में रहने की वजह से सुनवाई नहीं हो सकी. अब अगली सुनवाई पांच अक्टूबर को होगी. यह जानकारी शिकायतकर्ता नवीन झा के अधिवक्ता विनोद साहू ने दी. राहुल गांधी मामले में व्यक्तिगत पेशी से छूट चाहते हैं. इसके लिए उनके अधिवक्ता प्रदीप चंद्रा ने 14 अगस्त को सीआरपीसी की धारा 205 के तहत याचिका दाखिल की है. राहुल गांधी को मामले में कोर्ट में पेश होना है. पेशी को लेकर समन जारी है. इस पर शिकायतकर्ता के वकील ने राहुल गांधी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आग्रह किया था. लेकिन समन की तामिला सर्विस रिपोर्ट कोर्ट को प्राप्त नहीं होने के कारण सुनवाई लंबित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version