झारखंड हाईकोर्ट में ADG अनुराग गुप्ता मामले की हुई सुनवाई, राज्य सरकार से मांगा जवाब
Jharkhand News, Ranchi News, रांची : ADG अनुराग गुप्ता की ओर से दाखिल याचिका में कोर्ट को बताया गया कि राज्यसभा चुनाव को लेकर जो मामले उनके खिलाफ दर्ज है, वो काफी देर से दर्ज हुई है. इस दौरान उन्हें सस्पेंड हुए करीब एक साल होने को है. इसी के मद्देनजर ADG अनुराग गुप्ता की ओर से अंतरिम राहत देने की मांग कोर्ट से की गयी.
Jharkhand News, Ranchi News, रांची : झारखंड हाईकाेर्ट (Jharkhand High Court) में बुधवार को राज्यसभा चुनाव, 2016 के दौरान ADG अनुराग गुप्ता के खिलाफ दर्ज मामले की सुनवाई हुई. जस्टिस आनंद सेन की कोर्ट में अनुराग गुप्ता की ओर से दर्ज प्राथमिकी को निरस्त करने की मांग की गयी. इस पर कोर्ट ने 4 सप्ताह में राज्य सरकार को जवाब देने को कहा है.
ADG अनुराग गुप्ता की ओर से दाखिल याचिका में कोर्ट को बताया गया कि राज्यसभा चुनाव को लेकर जो मामले उनके खिलाफ दर्ज है, वो काफी देर से दर्ज हुई है. इस दौरान उन्हें सस्पेंड हुए करीब एक साल होने को है. इसी के मद्देनजर ADG अनुराग गुप्ता की ओर से अंतरिम राहत देने की मांग कोर्ट से की गयी.
अंतरिम राहत देने की मांग पर कोर्ट ने कहा कि वादी जमानत पर है. ऐसे में अंतरिम राहत की कोई जरूरत नहीं है. अब इस मामले में हाईकोर्ट ने 4 सप्ताह बाद सुनवाई करने की बात कही है. इस दौरान राज्य सरकार को अपना जवाब दाखिल करने को कहा है.
बता दें कि वर्ष 2016 में राज्यसभा चुनाव के दौरान हॉर्स ट्रेडिंग मामले में ADG अनुराग गुप्ता को भी आरोपी बनाया गया है. इसके खिलाफ अनुराग गुप्ता ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने समेत सस्पेंशन को भी चुनौती दी है.
Posted By : Samir Ranjan.