24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड हाईकोर्ट में मनरेगाकर्मियों के बकाये भुगतान मामले की सुनवाई, शपथ पत्र दायर करने का निर्देश

झारखंड हाईकोर्ट में रामगढ़ के गोला प्रखंड में मनरेगाकर्मियों के बकाया भुगतान मामले की सुनवाई हुई. इस दौरान हजारीबाग के उप श्रमायुक्त सशरीर हाजिर हुए. खंडपीठ ने राज्य सरकार को शपथ पत्र दायर करने का निर्देश दिया. मामले की अगली सुनवाई 27 जून को होगी.

Jharkhand News: झारखंड हाइकोर्ट ने रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड में मनरेगाकर्मियों के वर्ष 2009-2010 के बकाये भुगतान मामले में दायर अपील याचिका पर सुनवाई की. जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद और जस्टिस रत्नाकर भेंगरा की खंडपीठ में सुनवाई के दाैरान हजारीबाग के उप श्रमायुक्त (डिप्टी लेबर कमिश्नर) सशरीर हाजिर हुए. उनका जवाब सुनने के बाद खंडपीठ ने राज्य सरकार को शपथ पत्र दायर करने का निर्देश दिया. साथ ही प्रार्थी को मामले में रामगढ़ के उपायुक्त को प्रतिवादी बनाने को कहा. मामले की अगली सुनवाई 27 जून को होगी.

Also Read: प्रोजेक्ट रेल व इंपैक्ट का कमाल : मैट्रिक और इंटर के बाद 11वीं की परीक्षा में भी कोडरमा ने लहराया परचम

प्रार्थी ने एकल पीठ के आदेश को दी चुनौती

इससे पूर्व हजारीबाग के उप श्रमायुक्त की ओर से खंडपीठ को बताया गया कि प्रार्थी कब और कहां पदस्थापित था, उसकी जानकारी उन्हें नहीं है. इस मामले में सक्षम अधिकारी रामगढ़ के उपायुक्त हैं. बता दें कि प्रार्थी तत्कालीन जूनियर इंजीनियर राकेश कुमार ने अपील याचिका दायर कर एकल पीठ के आदेश को चुनाैती दी है. उन्होंने एकल पीठ के आदेश को निरस्त करने की मांग की है. अपील याचिका में कहा गया है कि मनरेगाकर्मियों के बकाया का मामला उनके समय का नहीं है. उस समय वह पदस्थापित भी नहीं थे. बकाया का भुगतान नहीं होने के लिए वह जिम्मेवार नहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें