सीएम हेमंत सोरेन की याचिका पर सुनवाई टली, मामले की अगली सुनवाई अब पांच सितंबर को होगी

सांसद निशिकांत दुबे व अन्य के खिलाफ 100-100 करोड़ रुपये की मानहानि को लेकर दायर शिकायतवाद पर कोरोना की वजह से सुनवाई नहीं हो पायी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2020 3:12 AM

रांची : सांसद निशिकांत दुबे व अन्य के खिलाफ 100-100 करोड़ रुपये की मानहानि को लेकर दायर शिकायतवाद पर कोरोना की वजह से सुनवाई नहीं हो पायी. सब जज-वन वैशाली श्रीवास्तव की अदालत ने शनिवार को मामले की अगली सुनवाई के लिए पांच सितंबर की तिथि तय की है. पूर्व में भी अदालत में पांच अगस्त को सुनवाई होनी थी, जो 22 अगस्त तक के लिए टल गयी थी. उल्लेखनीय है कि उक्त शिकायतवाद (151/2020) प्रार्थी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दायर की है.

उन्होंने गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे के अलावा फेसबुक व ट्विटर को भी प्रतिवादी बनाया है. उन्होंने उक्त प्रतिवादियों के खिलाफ 100-100 करोड़ रुपये की मानहानि का दावा किया है. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सीएम हेमंत सोरेन की ओर से रांची की निचली अदालत में चार अगस्त को शिकायतवाद दर्ज करायी गयी थी.

कोरोना बनी वजह : मुख्यमंत्री ने सांसद निशिकांत दुबे व अन्य के खिलाफ मानहानि को लेकर शिकायतवाद दर्ज करायी है

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version