13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनी लाउंड्रिंग मामले में आरोपी सुनील यादव की याचिका पर सुनवाई

हाइकोर्ट ने इडी को जवाब दायर करने के लिए दिया समय

रांची. झारखंड हाइकोर्ट ने साहिबगंज में 1250 करोड़ के अवैध खनन से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले में आरोपी सुनील यादव की ओर से दायर डिस्चार्ज याचिका पर सुनवाई की. इस दाैरान प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की ओर से जवाब दायर करने के लिए कोर्ट से दो सप्ताह का समय देने का आग्रह किया गया, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया. अगली सुनवाई 29 नवंबर को होगी. इससे पूर्व प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता सब्यसाची ने पक्ष रखा. उल्लेखनीय है कि एमएलए की विशष अदालत ने सुनील यादव की डिस्चार्ज याचिका को खारिज कर दिया था. मामले में प्रार्थी अभी जमानत पर है. सुनील यादव आरोपी दाहू यादव का भाई है. इडी की अदालत ने इन दोनों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. इसके बाद साहिबगंज पुलिस ने 26 अगस्त 2023 को सुनील यादव को गिरफ्तार किया था. मामले में इडी ने सुनील यादव के खिलाफ भी इसीआइआर-4/2022 के तहत मामला दर्ज किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें