Ranchi News : पेयजल के जूनियर इंजीनियरों की प्रोन्नति मामले में सुनवाई आज
अदालत से सरकार को निर्देश देने का आग्रह
रांची. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में कार्यरत जूनियर इंजीनियरों की प्रोन्नति का मामला झारखंड हाइकोर्ट पहुंच गया है. जूनियर इंजीनियर प्रभात कुमार, रामजी प्रसाद, राकेश कुमार सिंह, संजीत कुमार, दीपक कुमार व अन्य ने याचिका दायर कर प्रोन्नति दिलाने को लेकर अदालत से सरकार को निर्देश देने का आग्रह किया है. यह मामला झारखंड हाइकोर्ट में 17 जनवरी को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है. याचिका में कहा गया है कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में कार्यरत जूनियर इंजीनियर बिना प्रोन्नति के ही सेवानिवृत्त हो रहे हैं. विभाग में अभी ऐसे इंजीनियर काम कर रहे हैं, जिन्होंने पिछले 30-32 वर्षों तक सेवा दी है, लेकिन उन्हें आज तक प्रोन्नति नहीं मिली है. कहा है कि सहायक अभियंताओं की नियुक्ति/प्रोन्नति की समीक्षा में पाया गया है कि विभाग में कुल स्वीकृत पद 132 हैं. इसमें 82 कार्यरत हैं और 50 पद रिक्त हैं, जिसमें इंजीनियरों की सीधी नियुक्ति के 30 पद रिक्त हैं और 20 पद प्रोन्नति से भरा जाना है. इनका रोस्टर भी सक्षम प्राधिकार से क्लियर हुआ है और सीधी नियुक्ति की अधियाचना झारखंड लोक सेवा आयोग को भेजा जाना है. इनका कहना है कि 2013 बैच के जूनियर इंजीनियर के पद पर नियुक्त दूसरे विभाग जैसे जल संसाधन व पथ निर्माण में कार्यरत इंजीनियर को प्रोन्नति मिल चुकी है, लेकिन पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यरत इंजीनियरों को अभी तक प्रोन्नति नहीं मिली है. जबकि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रोन्नति के लिए विचारण सूची का निर्धारण किया जा चुका है. इसके तहत 15 इंजीनियरों को प्रोन्नति दी जानी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है