सदर अस्पताल में हृदय रोग का होगा इलाज, कैथ लैब भी बनेगा
सदर अस्पताल में मरीजों को हृदय रोग के इलाज की सुविधा मिल पायेगी. हृदय रोग के ओपीडी के साथ ही सर्जरी की सुविधा भी दी जायेगी. इसके लिए अस्पताल में कैथ लैब बनाने का काम जल्द शुरू होगा.
रांची. सदर अस्पताल में मरीजों को हृदय रोग के इलाज की सुविधा मिल पायेगी. हृदय रोग के ओपीडी के साथ ही सर्जरी की सुविधा भी दी जायेगी. इसके लिए अस्पताल में कैथ लैब बनाने का काम जल्द शुरू होगा. इस दिशा में स्वास्थ्य विभाग सक्रियता से काम कर रहा है. लोकसभा चुनाव संपन्न हो जाने के बाद विभाग ने मैनपावर सहित उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने को लेकर आश्वस्त किया है. स बात का संकेत स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने सोमवार को उस वक्त दिया, जब वह अधिकारियों के साथ सदर अस्पताल की व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे थे.
प्रधान सचिव ने सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार और डॉ बिमलेश सिंह से सदर अस्पताल में मरीजों को मिल रहे इलाज और सुविधाओं की जानकारी ली. इस दौरान टीम ने इमरजेंसी, ओपीडी, सीसीयू और पैथोलॉजी के साथ छठे तल्ले पर पहुंच कर डायलिसिस वार्ड में मरीजों को मिल रही सुविधाओं को देखा. इस दौरान वह यहां की व्यवस्था को देखकर संतुष्ट दिखे. उन्होंने अपने सुझाव में अस्पताल से जुड़ी सेवाओं को पेपरलेस यानी डिजिटल करने पर जोर दिया. कार्डियो ओपीडी सहित अन्य विशेषज्ञता वाली सेवाओं को पीपीपी मोड में संचालित करने को लेकर विचार किया जा रहा है.