21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्मी नेे लोगों का किया जीना मुहाल

सड़कें हुई वीरान, घरों में सिमटे लोग

प्रतिनिधि, खलारी खलारी कोयलांचल में पड़ रही भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. पिछले कुछ दिनों से आसमान से आग बरस रही है़ शरीर को झुलसा देनेवाली धूप और भीषण गर्मी से जन-जीवन प्रभावित है. तपिश से धरती लाल हो रही है. सुबह होते ही सूरज की गर्मी झुलसा रही है. गर्मी का यह हाल है कि धूप निकलते ही लोग घरों में कैद हो जा रहे हैं. बाजारों में सन्नाटा पसर जाता है. केवल जरूरतमंद ही बाजारों में निकल रहे हैं. पंखे व कूलर भी गर्मी से राहत प्रदान करने में नाकाम साबित हो रहे हैं. गुरुवार को भी पूरा क्षेत्र भीषण तपिश और लू की चपेट में है. गुरुवार को भी पारा 43 डिग्री पर चले जाने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. उधर बुधवार की रात उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया. गर्मी से बचाव के लिए लोग तरह-तरह के इंतजाम में लगे रहे. गांव में छुट्टा घूमनेवाले पशुओं को गर्मी से काफी परेशानी हो रही है. कोयलांचल की सभी नदियां व तालाब के सूख जाने से पानी की विकट समस्या उत्पन्न हो गयी है. लोग बारिश की उम्मीद में आसमान की ओर टकटकी लगा रहे हैं. हालांकि, मौसम विभाग की ओर से फिलहाल राहत के संकेत नहीं मिले हैं. भीषण गर्मी में रुला रही है बिजली : पिछले चार-पांच दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी में बिजली भी लोगों को रुला रही है. ओवरलोड के कारण अक्सर जगह-जगह फाॅल्ट हो रहा है. कहीं पर तार टूटकर गिर जा रहा है, तो कहीं ट्रांसफाॅर्मर में खराबी आ रही है. जिसके कारण बिजली मिस्त्री भी परेशान हैं. तेज गर्मी से संयत्र भी काम करना बंद कर दे रहा है. ऐसे में इन दिनों फाॅल्ट भी काफी हो रहे हैं. जिसके चलते आमजनों को परेशानी भी बढ़ गयी है. दुकानदारों को परेशानी : भीषण गर्मी के कारण दुकानदारी भी चौपट हो गयी है. केडी के व्यवसायियों ने बताया कि गर्मी के कारण ग्राहक नहीं के बरावर आ रहे हैं. सुबह कुछ लोग खरीदारी के लिए आते हैं और फिर शाम में छह बजे के बाद ही कुछ ग्राहक आते हैं. बताया कि 10 बजे से शाम पांच बजे तक कर्फ्यू जैसा नजारा बाजार में दिखता है. पेय पदार्थों की मांग बढ़ी : चिलचिलाती धूप और गर्मी से सड़क पर चलनेवाले लोगों के मुंह सूखने लग रहे हैं. जिसके कारण पेय पदार्थो की मांग बढ़ गयी है. गर्मी से राहत पाने के लोग सड़क किनारे लगे सत्तू व गन्ना के रस के ठेलों के पास जाकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं. वहीं कोल्ड ड्रींक्स, मैंगो जूस, नींबू पानी, नारियल पानी की भी काफी मांग है. इधर किसी भी सामाजिक संस्था या जिला प्रशासन के द्वारा राहगीरों के लिए प्याऊ की व्यवस्था नहीं किये जाने से भी लोगों को परेशानी हो रही है. भीषण गर्मी में मजदूरी करने को विवश हैं श्रमिक : भीषण गर्मी के बीच काम करने को विवश हैं कोयलांचल में काम करने वाले असंगठित श्रमिक. 43 डिग्री तापमान में काम कर रहे मजदूरों ने कहा कि दिहाड़ी करने के लिए गर्मी सहना पड़ता है. आसमान से अंगारे बरस रहे हैं और मजदूर दो जून की रोटी के लिए हाड़तोड़ मेहनत कर रहे हैं. कोयलांचल में आउटसोर्सिंग कंपनियों के लोग मजदूरों को राहत देने के बजाय काम करना ठीक समझ रहे हैं. रेलवे लाइन को ठीक कर रहे मजदूर भी दोपहर में भी काम करते देखे जा रहे हैं. मजदूरों ने तेज गर्मी में सुबह-शाम और रात के समय काम लेने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें