22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Weather: अप्रैल के पहले ही दिन मौसम विभाग ने जारी किया HEAT WAVE का अलर्ट, इन जिलों के लोग बरतें सावधानी

झारखंड में आंधी-बारिश से हुई तबाही के बाद अब मौसम विभाग ने HEAT WAVE का अलर्ट जारी कर दिया है. झारखंड के तीन जिलों में लू से सावधान रहने को कहा गया है.

अप्रैल का महीना शुरू होते ही गर्मी अपने चरम पर है. मौसम विभाग ने अभी से लू (HEAT WAVE) की चेतावनी जारी कर दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने सोमवार (1 अप्रैल) को स्पेशल बुलेटिन जारी करके कहा है कि झारखंड के कई जिलों में लू चलेगी.

कोल्हान प्रमंडल के 3 जिलों में लू की चेतावनी

मौसम केंद्र के प्रमुख ने प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) को बताया कि कोल्हान प्रमंडल के 3 जिलों में 4 अप्रैल 2024 से लू चलने की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग ने कहा कि सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम में कहीं-कहीं लू चलेगी.

मौसम विभाग ने हीट वेव का जारी किया अलर्ट

इसके अलावा 5 अप्रैल 2024 को भी इन्हीं 3 जिलों (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां) में हीट वेब का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. कहा है कि इसकी वजह से कई तरह की परेशानियां लोगों को हो सकती हैं. इसलिए विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.

30 और 31 मार्च को तेज हवाओं के साथ बारिश ने मचाई थी तबाही

बता दें कि शनिवार और रविवार (30 और 31 मार्च) को झारखंड के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई थी, जिसकी वजह से धनबाद एवं लातेहार में 2 लोगों की मौत हो गई. घंटों बिजली गुल रही. आंधी-पानी की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था.

Also Read : झारखंड में मौसम ने रंग दिखाना किया शुरू, मार्च में ही तापमान 40 के पार, आज और कल राहत के आसार

कोडरमा के परसाबाद में ट्रेनों का परिचालन हुआ था बाधित

अलग-अलग जिलों में सैकड़ों डालियां टूटकर गिर गईं थीं. घरो के छप्पर उड़ गए. कोडरमा जिले के परसाबाद स्टेशन पर ओवरहेड तार तार टूटने से ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया था. पलामू प्रमंडल के कई हिस्सों में 20 घंटे से अधिक समय तक ब्लैकआउट रहा.

मौसम विभाग ने जारी किया लू का अलर्ट

इसके अगले ही दिन सोमवार (1 अप्रैल) को मौसम विभाग ने लू चलने का अलर्ट जारी क दिया है. ऐसे में लोगों को बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है.

Also Read : Jharkhand Weather: फिर बदलेगा झारखंड का मौसम, बारिश-वज्रपात के आसार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें