Loading election data...

झारखंड के 11 जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार, इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया HEAT WAVE का अलर्ट

HEAT WAVE Alert: झारखंड में मौसम फिर गर्म होने लगा है. राजधानी की दिन में सड़कें वीरान हो जा रहीं हैं. 11 जिलों का तापमान 40 डिग्री के पार हो गया है.

By Mithilesh Jha | April 25, 2024 7:25 AM

HEAT WAVE Alert: झारखंड के 11 जिलों का तापमान 40 डिग्री के पार हो गया है. दो दिन झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में हुई हल्की बारिश के बाद तापमान फिर से बढ़ने लगा है. झारखंड में पछुआ हवाएं चलने लगीं हैं और इसके साथ ही गर्मी बढ़ने लगी है.

HEAT WAVE का येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने HEAT WAVE का येलो अलर्ट जारी किया है. कहा है कि 28 अप्रैल तक झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में HEAT WAVE की स्थिति रहेगी. यानी लू चलेगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने यह जानकारी बुधवार (24 अप्रैल) को प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) के साथ बातचीत में दी.

25 एवं 26 अप्रैल को इन जिलों में HEAT WAVE

अभिषेक आनंद ने कहा है कि 25 और 26 अप्रैल को कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिलों पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम एवं सरायकेला-खरसावां जिले के साथ-साथ उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के बाकोरा एवं धनबाद जिले में कहीं-कहीं HEAT WAVE की स्थिति देखी जाएगी. संताल परगना के जामताड़ा, दुमका, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज में भी कुछ जगहों पर HEAT WAVE की स्थिति रहेगी. इन दोनों दिनों के लिए मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है.

28 अप्रैल को 14 जिलों में रहेगा HEAT WAVE का प्रकोप

उन्होंने बताया कि 27 अप्रैल को कम से कम 11 जिलों में उष्ण लहर यानी HEAT WAVE से लोगों को जूझना होगा. अगर बात 28 अप्रैल के मौसम की करें, तो उस दिन राजधानी रांची, खूंटी समेत 14 जिलों में कहीं-कहीं लू चलेगी. इस दौरान लोगों को बेहद सावधान रहने की जरूरत है.

गोड्डा का अधिकतम तापमान 44 डिग्री के पार पहुंचा

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां में 24 अप्रैल को कहीं-कहीं HEAT WAVE की स्थिति देखी गई. संताल परगना के गोड्डा का तापमान 44 डिग्री को पार कर गया है. गोड्डा में आज का मौसम सबसे गर्म रहा. अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया.

इन 11 जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार पहुंचा

  • पूर्वी सिंहभूम में 43.7 डिग्री सेंटीग्रेड
  • पलामू में 41.2 डिग्री सेंटीग्रेड
  • देवघर में 41.1 डिग्री सेंटीग्रेड
  • गढ़वा में 41.1 डिग्री सेंटीग्रेड
  • जामताड़ा में 41.9 डिग्री सेंटीग्रेड
  • पाकुड़ में 43.4 डिग्री सेंटीग्रेड
  • पलामू में 41.5 डिग्री सेंटीग्रेड
  • सरायकेला में 43.4 डिग्री सेंटीग्रेड
  • साहिबगंज में 41.4 डिग्री सेंटीग्रेड
  • सिमडेगा में 40.2 डिग्री सेंटीग्रेड
  • पश्चिमी सिंहभूम में 40.6 डिग्री सेंटीग्रेड

इन 4 जिलों का तापमान 40 डिग्री के करीब

  • बोकारो में 39.3 डिग्री सेंटीग्रेड
  • गिरिडीह में 39.9 डिग्री सेंटीग्रेड
  • खूंटी में 39.3 डिग्री सेंटीग्रेड
  • रामगढ़ में 39.5 डिग्री सेंटीग्रेड

इन 3 जिलों का उच्चतम तापमान घटा

  • देवघर का 0.6 डिग्री सेंटीग्रेड
  • गिरिडीह का 0.1 डिग्री सेंटीग्रेड
  • हजारीबाग का 0.1 डिग्री सेंटीग्रेड

रांची, जमशेदपुर का उच्चतम तापमान बढ़ा, पलामू का घटा

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि राजधानी रांची का उच्चतम तापमान पिछले 24 घंटे के दौरान 0.2 डिग्री सेंटीग्रेड बढ़कर 37.4 डिग्री सेल्सियस हो गया. न्यूनतम तापमान 0.7 डिग्री सेंटीग्रेड घटकर 23.11 डिग्री सेल्सियस हो गया. जमशेदपुर का उच्चतम तापमान 1.8 डिग्री सेंटीग्रेड बढ़कर 42.6 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया, जो सामान्य से 2.9 डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान 0.3 डिग्री घटकर 25 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया. डालटेनगंज का उच्चतम तापमान 0.2 डिग्री घटकर 41.2 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेंटीग्रेड घटकर 21.9 डिग्री सेंटीग्रेड रह गया.

तेज हवाओं के साथ हुई हल्के दर्जे की वर्षा

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड में कहीं-कहीं गरज एवं तेज हवाओं के साथ हल्के दर्जे की वर्षा हुई. सबसे ज्यादा 10 मिलीमीटर वर्षा पलामू के मनातू में हुई. सबसे अधिक उच्चतम तापमान गोड्डा में रिकॉर्ड किया गया. यहां का उच्चतम तापमान 42.9 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान डालटेनगंज में 21.9 डिग्री दर्ज किया गया.

झारखंड में इन जगहों पर हुई बारिश

मनातू में 10 मिलीमीटर
कोडरमा डीवीसी में 8.4 मिलीमीटर
चतरा केवीके एडब्ल्यूएस में 5.5 मिलीमीटर
नौडीहा बाजार में 5 मिलीमीटर
बालूमाथ में 4.8 मिलीमीटर
लातेहार बालूमाथ केवीके एडब्ल्यूएस में 4.5 मिलीमीटर
गुमला बिशनपुर केवीके एडब्ल्यूएस में 4.5 मिलीमीटर
गारू में 3.4 मिलीमीटर
सीआईटी टाटीसिल्वे में 2.5 मिलीमीटर
बरही में 2.2 मिलीमीटर
रामगढ़ में 2.1 मिलीमीटर
परसाबाद में 1 मिलीमीटर
गिरिडीह बेंगाबाद केवीके एडब्ल्यूएस में 1 मिलमीटर
हजारीबाग डीवीसी में 0.4 मिलीमीटर
पंचेत में 0.2 मिलीमीटर

बरही में सबसे तेज चली हवा, जानें कहां कितनी रही रफ्तार

पिछले 24 घंटे के दौरान हजारीबाग जिले के बरही में सबसे तेज हवा चली. यहां हवा की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटे रही. और कहां-कहां हवा चली, उसकी रफ्तार कितनी रही, पूरा ब्योरा यहां देखिए…

  • बरही में 40 किलोमीटर प्रति घंटा
  • चतरा केवीके में 37 किलोमीटर प्रति घंटा
  • हजारीबाग केवीके में 27 किलोमीटर प्रति घंटा
  • गिरिडीह बेंगाबाद में 26 किलोमीटर प्रति घंटा
  • देवघर में 26 किलोमीटर प्रति घंटा
  • गुमला बिशुनपुर में 26 किलोमीटर प्रति घंटा
  • साहिबगंज केवीके में 24 किलोमीटर प्रति घंटा

Also Read : Jharkhand Weather Forcast : पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, कई इलाकों में हुई बारिश, इस दिन से मिलेगी राहत

Also Read : झारखंड के इन 4 जिलों में होगी बारिश, 4 डिग्री तक गिरेगा न्यूनतम तापमान, जानें कैसा रहेगा मौसम

Next Article

Exit mobile version