झारखंड में पड़ रही भीषण गर्मी, मवेशियों की करें विशेष देखभाल, ऐसे रखें चारा-पानी का ख्याल
झारखंड में भीषण गर्मी के बीच सलाह दी गई है कि बदलते मौसम में मवेशियों का भी ख्याल रखना जरूरी है. उनके चारा-पानी पर विशेष ध्यान देना चाहिए.
Table of Contents
झारखंड में भीषण गर्मी पड़ रही है. कई जिलों का तापमान 40 डिग्री के पार हो गया है. ऐसे में मवेशियों की देखभाल पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि इस तपती गर्मी में मवेशियों के चारा-पानी का भी ध्यान रखना जरूरी है.
झारखंड के कई जिलों में 4 दिन तक हीट वेव का अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने झारखंड में कम से कम 4 दिन तक भीषण गर्मी (HEAT WAVE) का अलर्ट जारी किया है. कहा है कि कोल्हान और संताल परगना प्रमंडल के कम से कम 7 जिलों में भीषण गर्मी पड़ेगी. ऐसे में कृषि वैज्ञानिकों ने सलाह दी है कि इंसानों के साथ-साथ मवेशियों का भी विशेष ख्याल रखा जाना चाहिए.
गर्मी में पशुओं को दिन में 3-4 बार ताजा पानी जरूर पिलाएं
बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के रिसर्च एसोसिएट अनुराग सनड्या ने बताया कि वर्तमान मौसम को देखते हुए पशुओं को हरे और सूखे चारे के साथ-साथ पर्याप्त मात्रा में अनाज भी खाने के लिए देना चाहिए. पशुओं को दिन में कम से कम 3-4 बार ताजा पानी जरूर पिलाएं.
पशुपालकों को बीएयू के मौसम वैज्ञानिक की सलाह
पशुपालकों को उन्होंने सलाह दी है कि मवेशियों को सूखे एवं छायादार जगह पर रखें, ताकि उन्हें गर्मी के प्रकोप से बचाया जा सके. गर्भवती गाय एवं भैंस की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए 50-60 ग्राम मिनरल मिक्सचर भी खिलाएं. साथ ही गर्मी के मौसम में पशुओं को प्रतिदिन 50 से 60 ग्राम नमक जरूर खिलाएं. इस बात का भी ख्याल रखें कि पशुओं के बाड़े के आसपास मच्छर न पनपने पाए.
19 से 22 अप्रैल तक झारखंड के 7 जिलों में हीट वेव का अलर्ट
बता दें कि 19 से 22 अप्रैल तक कोल्हान के तीन जिलों पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम एवं सरायकेला-खरसावां और संताल परगना के 4 जिलों दुमका, गोड्डा, पाकुड़ और साहिबगंज जिले में कुछ जगहों पर उष्ण लहर (HEAT WAVE) की स्थिति बन सकती है. अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार जा सकता है, जिसकी वजह से परेशानी बढ़ेगी.
Also Read : झारखंड में 3 दिन तक HEAT WAVE का येलो अलर्ट, जानें किन जिलों में होगा सबसे ज्यादा असर