Loading election data...

झारखंड में 16 जून तक हीट वेव, मौसम विभाग ने देवघर समेत 5 जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट

झारखंड में लोग भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं. आने वाले 5 दिन तक इससे राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग ने स्पेशल बुलेटिन जारी करके कहा है कि 16 जून तक झारखंड के कई जिलों में हीट वेव की स्थिति रहेगी.

By Mithilesh Jha | June 11, 2023 2:43 PM

झारखंड में 16 जून तक हीट वेव की चेतावनी जारी की गयी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने रविवार को स्पेशल बुलेटिन जारी करके यह चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने कहा है कि 11 जून से 15 जून तक झारखंड में कुछ जगहों पर हीट वेव की स्थिति रहेगी. इसलिए लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. विभाग ने कम से कम 5 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

देवघर समेत 5 जिलों में भीषण गर्मी

रांची स्थित मौसम केंद्र ने अपने स्पेशल बुलेटिन में कहा है कि सोमवार यानी 12 जून को बाबानगरी देवघर के अलावा गिरिडीह और कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिले यानी पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां में हीट वेव की स्थित रहेगी.

इन जिलों के लिए येलो अलर्ट

पलामू प्रमंडल के लातेहार को छोड़कर शेष दो जिलों पलामू और गढ़वा के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, धनबाद, जामताड़ा और गोड्डा के लिए भी मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है. झारखंड के इन जिलों में कहीं-कहीं हीट वेव की स्थिति रहेगी. साथ ही वर्षा और वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गयी है.

इन 5 जिलों के लिए 16 जून तक ऑरेंज अलर्ट

इसी बुलेटिन में विभाग ने 12 जून से 16 जून 2023 तक के मौसम के बारे में भी बताया गया है. कहा गया है कि 12 से 16 जून के बीच 5 जिलों पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, गिरिडीह और देवघर में लोगों को प्रचंड गर्मी झेलनी पड़ेगी. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए 5 दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

Also Read: Monsoon Tracker 2023: झारखंड में कैसा रहेगा मौसम, IMD ने प्री-मॉनसून पर दिया ये अपडेट

16 जिलों के लिए येलो अलर्ट, गर्मी से राहत नहीं

मौसम विभाग ने दुमका, साहिबगंज और पाकुड़ जिला को छोड़कर राज्य के सभी 21 जिलों के लिए ऑरेंज या येलो अलर्ट जारी किया है. 5 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट, तो शेष 16 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसका मतलब है कि इन जिलों में कहीं-कहीं लोगों को गर्मी का प्रकोप झेलना होगा. बारिश और वज्रपात की आशंका है, लेकिन गर्मी से राहत नहीं मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version