13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हीट वेव के बढ़े मरीज

सिल्ली, मुरी व आसपास के इलाकों में लू से पिछले सप्ताह भर से लोग परेशान हैं.

प्रतिनिधि, सिल्ली सिल्ली, मुरी व आसपास के इलाकों में लू से पिछले सप्ताह भर से लोग परेशान हैं. क्षेत्र में शनिवार को 42 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. गर्मी के कारण लोग बीमार होने लगे हैं. लोग सिरदर्द, उल्टी, पेट दर्द आदि से परेशान हैं. निजी व सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में हीट वेव के मरीज काफी संख्या में आ रहे हैं. शनिवार को सिल्ली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुल 15 लोग हीट वेव की चपेट में आने से भर्ती हुए. इनमें से एक दो साल का बच्चा, दो पॉलिटेक्निक की छात्राएं, छह महिलाएं शामिल हैं. इनका इलाज चल रहा है. निजी अस्पताल सिंगपुर नर्सिंग होम में भी पांच बच्चे समेत करीब 20 लोग भर्ती हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिल्ली में भर्ती कराये गये लोगों में जोन्हा के निमाई स्वर्णकार, सिल्ली पॉलिटेक्निक की छात्रा गायत्री कुमारी और सोनी कुमारी, टूटकी पोल्ट्री फार्म में काम कर रहे सरायकेला के सागर मेलगेंडी, सिल्ली के आकाश रॉय, ललित सोनार, निमुआ की रातुली देवी, बहमनी की उपासी देवी, सिल्ली के वीर रजक (दो साल), सिल्ली के पंकज रजक, सिल्ली की नेहा कुमारी, सिल्ली की प्रीति कुमारी, मुरी की रेणू देवी व सुनीता कुमारी भर्ती हैं. इसके अलावे सिंगपुर नर्सिंग होम में भी 20 लोग लू की चपेट में आने भर्ती हैं. इलाके के अन्य अस्पतालों में भी लू लगने से मरीज भर्ती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें