कई जिलों में 19 से चलेगी लू, 22 को बारिश के आसार
दक्षिणी बिहार की तरफ साइक्लोनिक सर्कुलेशन के गुजरने की वजह से झारखंड में 17 मई तक बादल छाये रह सकते हैं. हालांकि, 18 मई से अधिकतम तापमान में दो-तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है.
विशेष संवाददाता (रांची).
दक्षिणी बिहार की तरफ साइक्लोनिक सर्कुलेशन के गुजरने की वजह से झारखंड में 17 मई तक बादल छाये रह सकते हैं. हालांकि, 18 मई से अधिकतम तापमान में दो-तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 19 मई से संताल परगना, रांची के कुछ हिस्से, पलामू, गढ़वा, चतरा, गिरिडीह धनबाद, बोकारो, कोल्हान आदि इलाकों में लू चल सकती है. जबकि, 22 मई को राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना है. दूसरी ओर 19-20 मई को झारखंड के ही उत्तर-पूर्व इलाके में दोपहर बाद 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. हल्की बारिश भी हो सकती है. 21 मई को बादल छाये रहने और 22 मई को राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, आनेवाले कुछ दिनों में लू के साथ-साथ कई हिस्सों में बारिश भी हो सकती है.ठनका से साहिबगंज व दुमका में छह की मौत :
साहिबगंज. गुरुवार की दोपहर ठनका गिरने से साहिबगंज जिले के तीनपहाड़, राजमहल, मंडरो व तालझारी तथा दुमका के चिरुडीह गांव में दो बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गयी.मॉनसून : इस बार रिकॉर्ड तोड़ बारिश का अनुमान :
केंद्रीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि इस वर्ष मॉनसून 31 मई तक केरल में प्रवेश कर सकता है. इस लिहाज से झारखंड में इसका प्रवेश 10 से 12 जून तक हो सकता है. विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, मॉनसून संताल परगना की तरफ से झारखंड में प्रवेश करेगा. शुरुआत में कमजोर रहने के बाद यह 20 जून से इसके सक्रिय हो सकता है. इस बार बिहार व झारखंड में रिकॉर्ड तोड़ बारिश होने का अनुमान है.सरकारी स्कूलों में अब दो नहीं, सात जून तक गर्मी की छुट्टियां :
राज्य के सरकारी स्कूलों में अब दो नहीं, सात जून तक गर्मी की छुट्टी रहेगी. झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (जेसीइआरटी) ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है. पत्र में कहा गया है कि स्कूलों में छुट्टी को लेकर जारी कैलेंडर के अनुसार, इस वर्ष एक से पांच जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया था. राज्यस्तर से छुट्टी का कैलेंडर 27 फरवरी को जारी किया गया था. जिलों द्वारा भेजी गयी रिपोर्ट के अनुसार, अवकाश तालिका बाद में जारी होने के कारण जिलों में एक से पांच जनवरी तक शीतकालीन अवकाश नहीं दिया जा सका. इस कारण पांच दिनों के शीतकालीन अवकाश को गर्मी की छुट्टी के साथ सामायोजित किया जाता है. सरकारी स्कूलों में पहले 21 मई से दो जून तक गर्मी की छुट्टी घोषित थी. अब गर्मी की छुट्टी 21 मई से सात जून तक होगी. जेसीइआरटी द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि यह अवकाश केवल वर्ष 2024 के लिए ही प्रभावी होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है